मुंबई। भिक्षु महाश्रमण फाउंडेशन वाशी नवी मुंबई द्वारा नववर्ष मंगल पाठ कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंगलाचरण महिला मंडल
वाशी ने किया। मुनि आलोककुमार एवं मुनि हिम कुमार ने महा मंत्रोच्चार से नई ऊर्जा का संचार किया।
_202501031115309148_H@@IGHT_400_W@@IDTH_800.jpg)
भिक्षु महाश्रमण फाउंडेशन वाशी महामंत्री बाबूलाल बाफना ने स्वागत किया एवं सूचनायें दीं। तेरापंथ समाज वाशी के भवन भिक्षु महाश्रमण फाउंडेशन का उद्घाटन 12 जनवरी को होने जा रहा है, उसकी भी जानकारी दी। कार्यक्रम में फाउंडेशन अध्यक्ष ललित बाफना, महासभा कार्यकारिणी सदस्य तनसुख चौरडिया, सभाध्यक्ष पंकज चंडालिया, मंत्री पवन परमार, कोषाध्यक्ष राजू कावड़िया, युवक परिषद मंत्री नीलेश कोठारी, कोषाध्यक्ष कैलाश गुंदेचा, महिला मंडल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य निर्मला चंडालिया, वाशी महिला मंडल अध्यक्ष रेखा कोठारी, मंत्री सीमा मेहता, कोषाध्यक्ष भावना बाफना, भिक्षु महाश्रमण फाउंडेशन उद्घाटनकर्ता सुरेश बागरेचा, फाउंडर मेंबर संपतलाल बागरेचा, अमृतलाल खाटेड, सुशील मेडतवाल, सुरेश भंसाली, सोहनलाल कोठारी, अनिल सिंघवी, कमलेश बोहरा, चेतन कोठारी, विनोद बाफना, विमल सामर, अर्जुन सोनी, अमित आचलिया, तेरापंथ सभाध्यक्ष पुणे और पुणे के श्रावक समाज की भी मौजूदगी रही। तेरापंथ सभा कोपरखैरना अध्यक्ष जसराज छाजेड़, युवक परिषद अध्यक्ष बसंत लोढ़ा, एरोली सभाध्यक्ष सुरेश मोटावत, मंत्री विनोद बाफना, डोंबिवली अध्यक्ष दलपत इंटोदिया, उपाध्यक्ष दिनेश श्रीमाल एवं वाशी एरोली कोपरखैरने नेरुल खार थाना डोंबिवली नवी मुंबई क्षेत्र के श्रावक समाज एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। नितेश बाफना, शंकर कोठारी, निलेश चपलोत, सुशील कोठारी, जसराज कोठारी, प्रकाश संचेती, महावीर हिरण, रजनीश सिंघवी, महावीर सोनी सक्रिय रहे। आभार ज्ञापन तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अरविंद खांटेड ने किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रवीण चौरडिया ने दी।