मेघवाल समाज का माघ बीज सम्मेलन 31 को

Pratahkal    29-Jan-2025
Total Views |
Meghwal Samaj
मुंबई। बाबा रामदेव पीर सेवा ट्रस्ट मुंबई के तत्वावधान में मेघवाल समाज द्वारा बाबा रामदेव पीर का माघ बीज महोत्सव 31 जनवरी को रामदेव पीर मंदिर, कामन रोड, वसई में रखा गया है। मनीष परिहार एंड पार्टी भजनों की प्रस्तुति देंगे। संजना चौहान एवं टीना प्रजापति की भी प्रस्तुति रहेगी। मुख्य अतिथि सुरजमल गेहलोत हैं । ट्रस्ट पदाधिकारी एवं समाज बंधु आयोजन की तैयारियों में लगे हैं। यह जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहनलाल दादालिया ने दी।