मुंबई के कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी

Pratahkal    28-Jan-2025
Total Views |
mumbai 
मुंबई। कांदिवली वेस्ट (Kandivali West) में स्थित एक कॉलेज को सोमवार को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है। पुलिस ने कहा कि जानकारी मिलते ही एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, ईमेल कॉलेज की आधिकारिक ईमेल-आईडी पर भेजा गया था। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है। बता दें कि गुरुवार को जोगेश्वरी-ओशिवारा इलाके में स्थित एक स्कूल को भी बम की धमकी मिली थी। इस धमरी भरे ईमेल के बाद इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची। मुंबई पुलिस के अनुसार, छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विस्फोटक का पता लगाने वाली टीम के साथ लोकल लॉ इन्फोर्समेंट को स्कूल में गहन जांच शुरू करने के लिए भेजा गया। पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस ने ईमेल के जरिए 400 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले मामले का खुलासा किया था और इस मामले में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया था।