उदयपुर। शहर की सुखेर थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक विदेशी महिला को अवैध रूप से एमडीएमए परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है। महिला को न्यायालय में पेश किया, जहां से रिमाण्ड पर प्राप्त किया है। स्पेशल टीम प्रभारी श्याम सिंह रलू और सुखेर थानाधिकारी रविन्द्र सिंह चारण ने बताया कि सूचना मिली कि एक विदेशी महिला अवैध रूप से मादक पदार्थ एमडीएमए लेकर घूम रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए विदेशी महिला नैंसी अविनो पुत्री डेनियल निवासी नैरोबी वेस्ट कैन्या हाल हैरिटेज हवेली गेस्ट हाउस उदयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से 30.17 ग्राम मादक पदार्थ एमडीएमए जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसे यह एमडीएमए एक अनजान व्यक्ति ने दिया है। इस पर पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया जहां से 29 जनवरी तक रिमाण्ड पर प्राप्त किया है। रिमाण्ड अवधि के दौरान इस महिला से किस अनजान व्यक्ति से मादक पदार्थ प्राप्त किया है और कहां पर लिया है इस बारे में पूछताछ की जा रही है।