मुंबई। काशीमीरा वाहतुक विभाग परिमंडल १ में सारथी फाउंडेशन के सहयोग से मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। वाहतुक विभाग के सह पोलिस आयुक्त शंकर इंदलकर ने कैंप का शुभारंभ किया। पुलिस निरीक्षक सागर इंगोले एवं ट्राफिक पुलिस की उपस्थिति रही। फाउंडेशन संस्थापक दीपक शर्मा, अध्यक्ष सरिता नाईक, कार्यकारिणी अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, उपाध्यक्ष महेंद्र पुरोहित, प्रमुख सलाहकार रमाकांत पोद्दार, नरेश धाकड़ , दर्शना सावंत, वैशाली गुजराती, भारती त्रिवेदी एवं अन्य कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।