उदयपुर. नगर संवाददाता | शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दो महिलाओं सहित तीन के खिलाफ उसके साले की फर्जी शादी करवाकर 8 दिन में ही लुटेरी सारे जेवरात ले भागने का मामला दर्ज करवाया है। फर्जी शादी करवाकर 5.40 लाख रूपए के जेवरात और नकदी हड़प गए।
पुलिस के अनुसार रोड सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी गेणावटिया बस्ती लियो का गुडा बड़ी ने गोपाल सिंह पुत्र माधु सिंह निवासी वल्लभ कुराबड श्याम कुंवर उर्फ भाभा निवासी मण्डफिया भीलवाडा, पूजा कुँवर पुत्री गोपाल निवासी सेक्टर 26 एनआरआइ सर्कल जयपुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसकी गोपाल सिंह से उसके साढू देवीसिंह पुत्र अमर सिंह राठौड निवासी वली कुराबड ने जान चाहन करवाई थी। गोपाल सिंह ने उससे कहा कि उसके साले लेहर सिंह पुत्र मानसिंह सिसोदिया निवासी बिछावेडा वल्लभनगर का विवाह करवाना हो तो वह एक लडकी जिसका नाम पूजा कुंवर को जानता है और उसके साले का विवाह करवा सकता है। उसने गोपाल सिंह पर विश्वास कर रिश्ते के लिए हामी भर ली। इस पर गोपाल सिंह ने 14 फरवरी 2024 को लेहर सिंह व पूजा की उदयपुर SOLD में कोर्ट मेरिज करवाना तय किया। गोपाल सिंह ने उससे दुल्हन पूजा के लिये गिफ्टस, कपडे खरीदने के नाम पर 3.85 लाख रूपए मांगे तो उसने पैसा नकद दिया।
इसके साथ ही गोपाल सिंह के कहने पर उसने 7500 रूपए गाडी भाडा, 5000 रूपए विवाह पंजीयन खर्च व 32 हजार रूपए अन्य खचों के नाम पर दिए। गोपाल सिंह ने उससे कहा कि दुल्हन पूजा को भी खुश करने के लिए कुछ सोने-चांदी के जेवर देने होंगे जिस पर उसने दुल्हन पूजा को 31 हजार 500 रूपए का सोने का मंगलसूत्र, 46 हजार 800 रूपए की सोने के मोती वाले पोचे, 8200 रूपए कीमत की चांदी की पायल व 2500 रूपए कीमत के चांदी के कडे दिये। विवाह के समय दुल्हन पूजा के साथ श्याम कुंवर उर्फ भाभा निवासी मण्डफिया भीलवाडा भी थी। विवाह के 7 दिन बाद 22 फरवरी 2024 को श्याम कुंवर उर्फ भाभा ने उससे फोन कर कहा कि पूजा के पिता का निधन हो गया है और पूजा को गांव बुलाया। इस पर लेहर सिंह पूजा को लेकर कलकत्ता पहुंचा जहां पर पूजा ने लेहर सिंह से यह कहकर पैसे मांगे कि पिताजी की मौत हो गयी है तो घर में पैसे की जरूरत पड़ सकती है जिस पर लेहर सिंह ने पूजा को 15 हजार रूपए नकद दिए और उसने 6500 रूपए ऑन लाईन ट्रांसफर किए। पैसे लेने के बाद पूजा रेल्वे स्टेशन से ही लेहर सिंह को झांसा देकर गायब हो गयी। जब उसने श्याम कुंवर उर्फ भाभा को फोन कर बताया तो उसने कहा कि पूजा घर आ जाएगी। पूजा जाते समय मंगलसूत्र, चांदी के कडे, चांदी की पायल व सोने के पोचे ले गई और आज तक नहीं आई। गोपाल सिंह, श्याम कुंवर व पूजा ने मिल कर साले लेहर सिंह के साथ विवाह कराने के नाम पर धोखाधडी कर 5.40 लाख रूपए ऐंठ लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।