मुंबई। सोने के विभिन्न डिज़ाइनों के आभूषण बनाने के लिए दिए गए सोने के बार और सोल्डरिंग सहित मरम्मत के लिए दिए गए आभूषणों की हेराफेरी करते हुए एक जूलरी कारोबारी को उनके परिचित दो कारोबारियों ने 2 करोड़ 22 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया। यह मामला कालबादेवी क्षेत्र में उजागर हुआ है। इस संबंध में एल.टी. मार्ग पुलिस ने तेजस सोनी और हेमंदर जैन नामक दोनों जूलर कारोबारियों के खिलाफ हेराफेरी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। दोनों फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। घाटकोपर के निवासी माणक खाब्या(जैन) एक सोना कारोबारी हैं। उनकी कालबादेवी क्षेत्र में एक कंपनी है। इस कंपनी में वे और उनकी पत्नी तारा जैन, दोनों निदेशक के तौर पर काम करते हैं। 24 साल पहले उन्होंने हेमंदर के साथ साझेदारी में व्यवसाय शुरू किया था, जिससे उनकी अच्छी जान-पहचान हो गई थी। 2004 में उन्होंने साझेदारी तोड़कर अपना कारोबार शुरू कर लिया। दो साल पहले तेजस सोनी और हेमंदर जैन ने खुद की स्वर्णाभूषण बनाने की कंपनी शुरू की थी। इसका एक यूनिट कांदिवली के चारकोप इलाके में था, जहां यह ठगी की घटना हुई।