सोनाली राठौड़ ने सुनाया नवकार महामंत्र

Pratahkal    05-Sep-2024
Total Views |
Navkar Mahamantra
 
मुंबई। भायंदर में कमलेश मुनि कमलेश के सम्मुख आई पार्श्व गायिका सोनाली राठौड़ ने जब नवकार महामंत्र (Navkar Mahamantra) और गुरुभक्ति पर आधारित गीत सुनाए, तो श्रावक समाज भाव विह्वल हो उठा। सोनाली ने कहा, संत संस्कृति का श्रृंगार, आध्यात्मिकता का प्राण, ब्रह्मा विष्णु महेश से भी बढ़कर होते है। इस अवसर पर समस्त राजस्थानी जैन संघ अध्यक्ष उमराव सिंह ओस्तवाल, महामंत्री सुंदरलाल लोढ़ा आदि की उपस्थिति में कमल मुनि कमलेश ने कहा, आध्यात्मिक आध्यात्मिक जीवन शैली आत्मा को निर्मल शरीर को निरोग और विश्व को शांति प्रदान कर सकती है। कार्याध्यक्ष दिलीप कांठेड़, प्रचार मंत्री प्रवीण लुणावत, भायंदर संघ अध्यक्ष तेजप्रकाश मेहता, मंत्री संपत पामेचा और युवा अध्यक्ष अजित बोकड़िया और मंत्री योगेश सिसोदिया, अशोक ओस्तवाल, कमलेश जैन, जगदीश वीरवाल, वैशाली बोहरा, कविता छींगावत, वीणा जैन, मंगल कटारिया आदि ने विचार रखे।