जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। गैंगस्टर (Gangster) लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की ओर से जेल से दिए गए इंटरव्यू (Interview) को लेकर पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने बड़ा खुलासा किया है। पंजाब पुलिस के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई ने यह इंटरव्यू जयपुर (Jaipur) की सेंट्रल जेल (Central Jail) से दिया था। उसके बाद इस मामले में जयपुर के लालकोठी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इस केस की जांच कर रही पंजाब पुलिस ने प्रकरण का घटनास्थल राजस्थान की राजधानी जयपुर को माना है। इसका केस पंजाब के माहोली में दर्ज हुआ था। पुलिस के अनुसार कुछ समय पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक इंटरव्यू आया था। इस इंटरव्यू को लेकर काफी सवाल खड़े हुए थे कि जेल में रहते हुए लॉरेंस ने इंटरव्यू कैसे दिया? इसको लेकर पुलिस कटघरे में आ गई थी। उसके बाद इस मामले को लेकर इसी साल 6 जनवरी को पंजाब के मोहाली में एक केस दर्ज हुआ था। पंजाब पुलिस लंबे समय से इस बात का पता लगाने में जुटी थी कि आखिरकार लॉरेंस ने यह इंटरव्यू कहां से दिया।
पंजाब पुलिस ने भेजा राजस्थान पुलिस को पत्र
अब पंजाब पुलिस ने अपनी जांच में इस इंटरव्यू का स्पॉट जयपुर को चिन्हित किया है। पंजाब पुलिस के मुताबिक लॉरेस ने यह इंटरव्यू जयपुर सेंट्रल जेल में बंद रहते हुए दिया था। लॉरेंस ने जूम एप के जरिए एक चैनल को यह इंटरव्यू दिया था। पंजाब पुलिस की क्राइम ब्रांच (crime branch) ने अपनी जांच कर राजस्थान पुलिस मुख्यालय को इस संबंध में पत्र भेजा है। उसके बाद में जयपुर के लालकोठी थाने में इस मामले को लेकर लॉरेंस और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
लॉरेंस देश की कई जेलों में रह चुका है
उल्लेखनीय है कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ देश के कई राज्यों में गंभीर केस दर्ज हैं। कई मामलों में उसे बार-बार प्रोडक्शन वारंट पर एक राज्य से दूसरे राज्य की पुलिस गिरफ्तार करती रहती है। वहीं उसे पेशी के लिए भी एक शहर से दूसरे शहर लाया ले जाया जाता है। लॉरेंस देश की कई जेलों में रह चुका है। लॉरेंस ने कुछ साल पहले जोधपुर में कोर्ट परिसर में पुलिस के सामने ही फिल्म स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी दी थी। लॉरेंस पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद जेल से ही अपनी गैंग ऑपरेट करता है।