मुंबई । चेम्बूर के गवनपाड़ा इलाके में तेज रफ्तार टोयटा ने पानी के टैंकर को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को नजदीक के शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना का कारण तेज ड्राइविंग बताया जा रहा है। घटनास्थल पर पहुंच पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने जांच की। जानकारी के मुताबिक, तीनों एक ही इलाके रहने वाले थे।