पानी से भरी खदान में डूबने से दो बच्चों की मौत

Pratahkal    28-Sep-2024
Total Views |
Drowning accident
 
मुंबई। वसई (Vasai) में पानी से भरी खदान में तैरने गए दो बच्चों की मौत (Two children drowned) हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंटल मौत का मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, बच्चों का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 13 साल के नसीम चौधरी और 14 साल के सोपान चौहान तैरने के लिए नवजीवन इलाके में खदान में गए थे। इस दौरान डूबने से दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला। फिर दोनों को पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि एक्सीडेंटल मौत का मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि महाराष्ट्र में लौटते मॉनसून की बारिश ने 5 लोगों की जान ले ली है।