नारी शक्ति जाग जाएगी तब विश्व संकट टल जाएगा : डॉ. संयमलता

उदयपुर के इतिहास में पहली बार 215 महिला श्राविकाओं का सम्मान

Pratahkal    28-Sep-2024
Total Views |
 women power  
 
(प्रातःकाल संवाददाता) उदयपुर। सामाजिक संस्था श्री महावीर युवा मंच (Shri Mahavir Yuva Manch) संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से सेक्टर 4 में सकल जैन समाज (Jain Samaj) की 215 महिला तपस्विनियों का सम्मान समारोह साध्वी (sadhvi) डॉ. संयमलता (ठाणा-4) का सान्निध्य एवं शहर विधायक ताराचंद जैन, राजसमंद विधायिका दीप्ति किरण माहेश्वरी तथा संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
 
कार्यक्रम संयोजिका विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि डॉ. संयमलता ने सभी बहिनों के तप की अनुमोदन करते हुए कहां कि तप कर्म निर्जरा का श्रेष्ठ उपक्रम है। सभी बहिनों ने मन को वश में कर के क्षुधा परीषह को जीत कर तप की सौरभ फैलाई है, जो श्रावक समाज के लिए एक प्रेरणा है। नारी शक्ति जाग जाएगी तब मानो विश्व में सभी तहर के संकट टल जाऐंगे। संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने संस्थान की गतिविधियों की कहां कि उदयपुर के इतिहास में पहली बार केवल महिला तपस्विनियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ है।
 
जिसमें सिद्धी तप, पंच परमेष्ठी तप, वर्धमान तप, चक्रवती तप, मास खमण व 36, 37, 11, 10, 9, 8 की तपस्या करने वाली बहिनों का उपरणा, स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। इस दौरान फत्तावत ने कहां कि आप समाज की प्रेरणा बन के धार्मिक एवं आध्यात्मिक लो प्रज्ज्वलित कर सकती है। मुख्य अतिथि शहर विधायक ताराचंद जैन ने अपने उद्बोधन में कहां कि सभी माता एवं बहिनों के तप की अनुमोदना की तथा समाज में महिला शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए नेतृत्व देने की अपील की। राजसमंद (Rajasmand) विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने सभी तपस्विनी बहिनों को वन्दन करते हुए सभी को महिला सशक्तिकरण के लिए आगे आने का आव्हान किया।
 
शुभारंभ सामूहिक मंगलाचरण से तथा शब्दों द्वारा स्वागत महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा ऋतु मारू द्वारा किया गया। संस्थान के समन्वयक चन्द्रप्रकाश चातुर्मास (Chaturmas) व्यवस्था समिति अध्यक्ष ललित लोढ़ा, सहित कई श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे।