जोधपुर (कासं)। जोधपुर (Jodhapur) की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (Agriculture University) में किसान कौशल विकास केंद्र (Farmer Skill Development Center) की ओर से चलरहे तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण (beekeeping training) कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन पर सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने मधुमक्खी पालन के 1 बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट ने 1 मधुमक्खी पालन को उद्यम के रूप में र विकसित करने के साथ ही वित्तीय प्रगति के । माध्यम से मधुमक्खी पालकों के उत्थान के १ लिए आवश्यक नवीनतम मधुमक्खी पालन 1 की तकनीक के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान मधुमक्खी रोगों और कीटों की पहचान और प्रबंधन, रानी मधुमक्खियां के प्रबंधन, शहद उत्पादन को दोगुना करने के तरीके व मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
कीट विज्ञान विशेषज्ञ डॉक्टर प्रकाश यादव ने तीन दिवसीय कार्यक्रम में मधुमक्खी की विभिन्न प्रजातियां, माइग्रेशन, कीट व्याधि व प्राकृतिक शत्रु मधुमक्खी पालन से प्राप्त विभिन्न उत्पादों एवं लागत की गणना, फसल उत्पादन बढ़ाने में मधुमक्खियों की भूमिका, मधुमक्खियों के लिए सुरक्षित कीटनाशक उपयोग, उत्पादन में वृद्धि आदि विषयों पर जानकारी दी। किसान कौशल विकास केंद्र के प्रभारी डॉ. प्रदीप पगारिया ने जवानों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ. प्रकाश यादव, प्रशिक्षण अधिकारी डॉ मनीष बेड़ा, नीलिमा मकवाना, प्रियंका एवं अनिल कुमार यादव भी मौजूद रहे।