राजस्थान विधानसभा : विधायक मुकेश भाकर बजट सत्र से निलंबित

कांग्रेस विधायक धरने पर बैठे, मार्शलों से हुई धक्का-मुक्की, मारपीट, महिला विधायक की चूड़ियां टूटीं

Pratahkal    06-Aug-2024
Total Views |

mukesh bhakar 
 
कार्यालय संवाददाता जयपुर। कांग्रेस (Congress) विधायक मुकेश भाकर (MLA Mukesh Bhakar) को विधानसभा (Vidhansabha) के बजट सत्र (budget session) की शेष कार्यवाही से निलंबित कर दिया है। भाकर पर सोमवार को सदन में हंगामे के दौरान स्पीकर वासुदेव देवनानी की तरफ गलत इशारे करके दुर्व्यवहार करने का आरोप है। सस्पेंड करने के बाद मार्शल बुलाकर जब विधायक भाकर को बाहर निकाला जाने लगा तो कांग्रेस विधायकों ने घेरा बना लिया। इसके बाद मार्शल और कांग्रेस विधायकों के बीच धक्का-मुक्की-हाथापाई हो गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।
 
विपक्ष के विधायक अब भी सदन के अंदर मौजूद है। विधानसभा में मार्शलों और कांग्रेस विधायकों की धक्का-मुक्की में वरिष्ठ विधायक हरिमोहन शर्मा जमीन पर गिर गए। कई और विधायक भी गिर गए। विधायक अनिता जाटव की मार्शलों से धक्का-मुक्की में चूड़ियां टूट गईं। कांग्रेस विधायक सदन में धरने पर बैठे हैं। मुख्य सचेतक ने रखा भाकर के निलंबन का प्रस्ताव इससे पहले सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने भाकर के निलंबन का प्रस्ताव पेश किया, जिसे पारित करवा दिया। प्रस्ताव पारित होते ही स्पीकर ने मार्शल को मुकेश भाकर को सदन से निकालने का आदेश दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए 3 बजकर 29 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी। साढ़े 3 बजे कार्यवाही आधे घंटे के लिए फिर स्थगित कर दी गई थी।