बदलापुर बालाजी ज्वेलर्स में हुई चोरी का पर्दाफाश

उल्हासनगर क्राइम ब्रांच के शिकंजे में आरोपी, साढ़े दस लाख के स्वर्णाभूषण जब्त

Pratahkal    30-Aug-2024
Total Views |
Badlapur Balaji Jewelers
 
मुंबई। बदलापुर पूर्व में बालाजी ज्वेलर्स (Badlapur Balaji Jewelers) से 15 तोला सोने के आभूषण चोरी करनेवाले आरोपी को आखिरकार उल्हासनगर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। रमेशवाड़ी इलाके में चोरी की वारदातों से डर और आशंका का माहौल पैदा करनेवाले आरोपी को दबोचकर पुलिस ने उससे 10 लाख 85 हजार रुपये के स्वर्णाभूषण भी जब्त कर लिये हैं। इस जांच से बदलापुर शहर में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली के कारण जनता में पुलिस की साख बढ़ी है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक, 26 अगस्त को बालाजी ज्वेलर्स दुकान से 15 तोला सोना चोरी का मामला बदलापुर पूर्व पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया था। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। अपराध की गंभीरता को देखते हुये मामले की जांच उल्हासनगर क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कोली और उनकी टीम को सौंपी गई। अपराध शाखा के पुलिस कांस्टेबल राजेंद्र थोरवे की अगुवाई में एक जांच दल ने घटनास्थल पर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से निगरानी करने के बाद, खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी का पता लगाया गया। पुलिस टीम ने सटीक जांच करते हुये आरोपी अमित विजय गुप्ता (40) को रमेशवाड़ी, बैराज रोड इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
 
गिरफ्तार आरोपी से कुल 15 तोला 05 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किये गये हैं। इन स्वर्णाभूषणों की कीमत 10 लाख 85 हजार रुपये बताई जा रही है। ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे, सह पुलिस आयुक्त ज्ञानेश्वर चव्हाण, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पंजाबराव उगले, पुलिस उपायुक्त शिवराज पाटिल और सहायक पुलिस आयुक्त (अन्वेषण-1) शेखर बागड़े के मार्गदर्शन में जांच टीम ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। जांच में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कोली, पुलिस उपनिरीक्षक शाम रसाल, पुलिस उपनिरीक्षक सचिन कुंभार, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रमेश केंजले, साथ ही पुलिस आयुक्त राजेंद्र थोरवे, शेखर भावेकर, योगेश वाघ, चंद्रकांत पाटिल, चंद्रकांत सावंत, प्रकाश पाटिल, सतीश सपकाले, विक्रम जाधव, मधुकर माली, रेवणनाथ शेकड़े, मिलिंद मोरे, नवनाथ खडतरे, विक्रम पाटिल, महिला पुलिस अधिकारी उज्वला मर्चंडे, कुसुम शिंदे, मनोरमा सावले ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। पुलिस की इस तत्काल और प्रभावी जांच कार्रवाई से बदलापुर शहर के नागरिकों में सुरक्षा को लेकर एक नया विश्वास पैदा हुआ है। जांच में उल्हासनगर क्राइम ब्रांच की पुलिस ने जो तत्परता दिखाई है, उसके लिये पुलिस प्रशासन की सराहना की जा रही है।