जोधपुर (कास)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री (Union Minister of Culture and Tourism) गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा कि फलोदी क्षेत्र (Phalodi area) में पर्यटन (Tourism) की असीम संभावनाएं हैं, इसको देखते हुए यहां ऊर्जा आधारित पर्यटन केंद्र बनाने के लिए 284 करोड़ के प्रोजक्ट सेंशन किए गए हैं। पत्रकारों से बातचीत में शेखावत ने कहा कि फलोदी की ऐतिहासिक धरोहरों और पुरा महत्व के साथ-साथ विशिष्ट खानपान और जीवन पद्धति की वजह से यह क्षेत्र बहुत खास है। खीचन में इको टूरिज्म (eco tourism) को बढ़ावा मिल सके, इसी को ध्यान में रखते हुए 284 करोड़ के प्रोजक्ट सेंशन किए गए।
उन्होंने कहा, ऊर्जा आधारित पर्यटन केंद्र (energy based tourism center) बनाने के पीछे हमारा मकसद है कि यहां देश और विदेश के सैलानी आएं, जिससे क्षेत्र का आर्थिक विकास होने के साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ सकें। शेखावत ने इस प्रोजक्ट को सेंशन किए जाने लिए मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का आभार करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने मेरे अनुरोध को स्वीकार कर क्षेत्र में पर्यटन के नए दरवाजे खोलने का मार्ग प्रशस्त किया है। गजेंद्र सिंह शेखावत ने गोचर भूमि अतिक्रमण को लेकर कहा कि यह राज्य सरकार का विषय है, जिस पर राज्य सरकार को गंभीरता से काम करना चाहिए।
फलोदी प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से टाउन हॉल में स्वामी विवेकानंद प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने गत सत्र में चयनित कर्मचारी व खेलकूद में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खेलों में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडियों व बारहवीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 630 विद्यार्थियों का सम्मान किया।