नाना पटोले ने कहा महाराष्ट्र में 70 दिन बाद असली मैच

Mahavikas, Mahayuti

Pratahkal    08-Jul-2024
Total Views |

Nana Patole 
 
प्रातःकाल संवाददाता मुंबई। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election) की तैयारियां तेज हो गई है। महाविकास (Mahavikas) और महायुति (Mahayuti) के नेताओं के सीटों के बंटवारे को लेकर बयान आने भी शुरू हो गए हैं। इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस (Congress) के प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) ने महायुती सरकार पर जमकर हमला बोला।
 
उन्होंने कहा कि 70 दिनों के बाद असली मैच चालू होने वाला है। यह कोई गुप्त मैच नहीं है, बल्कि जनता के अदालत का मैच है। इस दौरान नाना पटोले ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव लड़ने को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। इससे पहले, महाराष्ट्र विधान भवन में रोहित शर्मा सहित टी20 विश्वकप (t20 world cup) विजेता टीम के मुंबई में रहने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा था कि सुर्यकुमार यादव ने कैच पकड़ा और दक्षिण अफ्रीका को बाहर भेज दिया। ऐसे ही दो साल पहले हमने भी एक विकेट गिराया था। इस पर नाना पटोले ने शिंदे सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने के वाली है, मैच मैच सीएम नहीं सरकार के कहा कि उन्होंने कहा कि 70 दिनों बाद असली मैच चालू होने है। यह कोई गुप्त मैच नहीं बल्कि जनता के अदालत का है। जनता के आशीर्वाद का है। जनता उन्हें जवाब देगी। शिंदे (Shinde) को जनता की फिक्र है। अब जनता ही महायुती का विकेट लेगी। जानकारी लिए बता दें कि हाल ही में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले का निधन हो गया, तब से मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष का पद खाली है। इस सीट पर जल्द चुनाव होना है। अब चर्चा यह है कि नाना पटोले इस सीट पर चुनाव लड़ने वाले है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (Mumbai Cricket Association) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को लेकर नाना पटोले कहा कि महाराष्ट्र में कई जमीनी स्तर के खिलाड़ी है। आज भी उन्हें मौका नहीं मिलता। हमारा सपना है कि देश में आने वाले दिनों में अच्छे खिलाड़ी तैयार होने चाहिए और आने वाली पीढ़ी को मौका मिलना चाहिए। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनान लड़ना चाहिए की नहीं इस पर हम आने वाले समय में फैसला करेंगे।