जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा के लिए बोहरा गणेशजी को निमंत्रण

सर्व संप्रदाय संत संस्थान के संतों ने पीले चावल रखकर किया आमंत्रित

Pratahkal    03-Jul-2024
Total Views |

Jagannath Rath Yatra 
 
(प्रातःकाल संवाददाता) उदयपुर। श्री जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा (Shri Jagannath Swami Rath Yatra) समिति द्वारा 7 जुलाई को निकालने वाली रथ यात्रा (Rath Yatra) की सफलता के लिए अनिल मोदी सेवा ट्रस्ट, सर्व संप्रदाय संत संस्थान एवं रथ यात्रा समिति द्वारा बोहरा गणेश जी (Bohra Ganeshji) को पीले चावल से न्योता दिया गया एवं रथ यात्रा की सफलता की कामना की। समिति के प्रवक्ता राजेंद्र सेन ने बताया कि 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ स्वामी की निकलने वाली रथ यात्रा में विभिन्न समाजों, संगठनों, संतों महंतों से संपर्क कर उन्हें शोभायात्रा में आमंत्रित किया जा रहा है।
 
उसी कड़ी में समिति के संयोजक दिनेश मकवाना के नेतृत्व में संत अनिल मोदी ट्रस्ट तथा सर्व संप्रदाय संत संस्थान के अध्यक्ष महंत इंद्र देवदास सहित कई संतों से संपर्क कर रथ यात्रा में आने का निमंत्रण दिया। इस पर संतों द्वारा बोहरा गणेशजी मंदिर में आकर पीले चावल रखकर रथ यात्रा की सफलता की कामना की। इस अवसर पर संतों द्वारा 7 जुलाई की रथ यात्रा में आम जन को आमंत्रित करने के उद्देश्य से पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
 
पोस्टर विमोचन एवं पीले चावल से गजानंद जी महाराज को रथ यात्रा में पधारने का न्योता दिया गया, बोहरा गणेश जी मंदिर के इस आयोजन में संतों की ओर से संत अनिल मोदी, साध्वी रेखा मोदी, महंत राधिका शरण शास्त्री, महंत इंद्र देव दास महंत नारायण दास, संत श्याम बाबा, समाजसेवी प्रमोद कुमार वर्मा, संतोष एवं मंजू गग्गड़, रथ यात्रा समिति के संयोजक दिनेश मकवाना, रथ समिति के अध्यक्ष राजेंद्र श्रीमाली, डॉक्टर प्रदीप कुमावत, रमेश लालवानी, भूपेंद्र सिंह भाटी, राजमल चौधरी, राजेंद्र सेन सहित कई सदस्य उपस्थित थे। संतों की ओर से ऊंट गाड़ी में चलते हुए ओम नमो भगवते वासुदेवाय के मंत्र से हवन कुंड में आहुतियां दी जाएगी। सभी उपस्थित संतों ने यह संकल्प लिया कि अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा मे शामिल होकर इसे सफल बनाएंगे।