उदयपुर के अमर शहीद मेजर मुस्तफा को मरणोपरांत शौर्य चक्र

• 5 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू प्रदान करेंगी शौर्य चक्र • शौर्य चक्र प्राप्त करने वाले उदयपुर के पहले शहीद सैन्य अधिकारी

Pratahkal    02-Jul-2024
Total Views |

Shaurya Chakra 
 
प्रातःकाल संवाददाता उदयपुर। सेना (Army) के अति मिशन (ultra mission) के लिए 21 अक्टूबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में हेलीकॉप्टर (helicopter) से उड़ान भरने के बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए मेजर मुस्तफा बोहरा (Major Mustafa Bohra) को सैनिक मिशन में अप्रतिम वीरता दिखाने पर मरणोपरान्त शौर्य चक्र (Shaurya Chakra) से सम्मानित किया जाएगा। शहीद मेजर मुस्तफा ट्रस्ट के उपसचिव वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि 5 जुलाई को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में होने वाले गरिमामय भव्य सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शहीद मेजर मुस्तफा को मरणोपरान्त (posthumously) शौर्य चक्र से सम्मानित करेंगी। उदयपुर जिला के खेरोदा ग्राम की मूल निवासी शहीद मेजर मुस्तफा की माता फातेमा, पिता जकीउद्दीन बोहरा और बहिन अलीफिया मुर्तजा अली को राष्ट्रपति शौर्य चक्र प्रदान करेंगी। शहीद मेजर मुस्तफा के माता-पिता को भारतीय सेनाध्यक्ष की और से से 3 3 जुलाई को परिजनों सहित दिल्ली आमंत्रित किया गया है। 4 जुलाई को वॉर मेमोरियल इंडिया गेट (India Gate) पर सेनाध्यक्ष द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन होगा और 5 जुलाई को राष्ट्रपति भवन (President's House) में होने वाले सम्मान समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) शहीद मेजर मुस्तफा के माता-पिता को शौर्य चक्र से सम्मानित करेंगी।