थ्रेसर में फंसने से किसान की दर्दनाक मौत

धड़ तक चारे की तरह कटा, परिजन पहुंचे तो खून से सनी थी मशीन

Pratahkal    06-Jun-2024
Total Views |
Farmer's painful death
 
उदयपुर. नगर संवाददाता | सलूम्बर जिले के सेमारी थाना क्षेत्र में थ्रेसर मशीन में चारा काट रहे किसान की थ्रेसर में फंसकर कटने से दर्दनाक मौत हो गई। भूसा धकेलने के चक्कर में चारे की तरह पहले हाथ और फिर आधा शरीर मशीन में चला गया। पूरी मशीन पर खून ही खून हो गया।
 
जानकारी के अनुसार रामजी (63) पुत्र धूलजी पटेल निवासी मेडीफलां राठौड़ा सेमारी बुधवार अपने खेत पर थ्रेसर मशीन से चारा निकाल रहा था। अंत में चारे का थोड़ा बहुत भूसा बचा था। किसान ने उसे भी मशीन में अंदर धकलने के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो हाथ थ्रेसर मशीन में आ गया और थ्रेसर मशीन ने हाथ के साथ-साथ प्रेशर से किसान को भी खींच लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ एक मशीन चलाने वाले मजदूर भी था। हादसे को देखकर मजदूर भी सहम गया। मजदूर ने भागकर किसान के घर पर जाकर सूचना दी, जिस पर परिजन पहुंचे। भतीजे हीरालाल ने बताया कि काका गाय का चारा काटने के लिए रिश्तेदार के यहां से मशीन लाए थे। खेत पर पहुंचकर जब यह देखा तो काका का सिर से लेकर कमर तक पूरा शरीर अंदर फंसकर कट चुका था और पैर बाहर लटके हुए थे।
 
थ्रेसर मशीन खून से सनी थी। घटना के बाद आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिजन किसान की हालत देखकर सहम गए। पुलिस के अनुसार किसान परिवार खेती पर निर्भर है। मृतक के दो बेटे हैं। मृतक का बड़ा बेटा गौतम पटेल (40) और छोटा बेटा खेमराज पटेल (37) अहमदाबाद में एक होटल में वेटर का काम करते हैं। सूचना पर थाने से जाब्ता पहुंचा और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।