विद्युत लाईन पर चिपके ठेकाकर्मी के परिजन 15.51 लाख मुआवजे पर माने

- मोर्चरी में हुई वार्ता, परिजनों ने मांगे 21 लाख रूपए - ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने की समझाईश और निपटाया मामला

Pratahkal    11-Jun-2024
Total Views |

eletricity worker 
 
प्रातःकाल संवाददाता उदयपुर । शहर के समीप नाई थाना क्षेत्र (police station area) में बिजली लाइन पर काम करते समय करंट से युवक की मौत के बाद ग्रामीण व परिजन एमबी हॉस्पिटल के मोर्चरी के बाहर एकत्रित हुए और 21 लाख के मुआवजे की मांग की।
 
शव उठाने को लेकर दिनभर समझाइश का दौर चला। शाम को 15 लाख के मुआवजे और एक परिजन को संविदा पर नौकरी देने का आश्वासन देने के बाद परिजन माने और पोस्टमार्टम करवाया गया। जानकारी के अनुसार नानाराम (40) पुत्र केसू गमेती निवासी बलीचा जो बिजली विभाग (electricity department) के ठेकाकर्मी (contract worker) के पास काम करता था। 8 मई की शाम 6 बजे वह नाई के नयाखेड़ा में विद्युत पोल पर लाइन में कनेक्शन जोड़ रहा था।
 
अचानक लाइन में करंट शुरू होने से वह लाईन पर ही चिपक गया और मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर आक्रोश जताया और पुलिस को समय पर सूचना देने के बाद भी नही आने पर हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में मुआवजे की मांग कर शव को नीचे नहीं उतारने दिया। समझाइश के बाद देर रात करीब 12.30 बजे पुलिस ने शव को नीचे उतारा और मोर्चरी में रखवाया। एमबी चिकित्सालय में परिजनों ने 21 लाख मुआवजे की मांग की और शव लेने से इंकार कर दिया। इस दौरान ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा (Phoolsingh Meena) भी पहुंचे और लापरवाही पर अधिकारियों के समक्ष आक्रोश जताया। बाद में मीणा की मौजूदगी में जिला प्रशासन और परिजनों की बीच समझौता वार्ता चलती रही। इस दौरान ग्रामीण एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा भी मय जाब्जे के मौजूद थे। इस दौरान बिजली निगम के कर्मचारियों की ओर से सहयोग राशि, मुख्यमंत्री बीमा योजना (CM Insurance Scheme) और अन्य सहयोग से 15 लाख 51 हजार मुआवजा देने का आश्वासन दिया। इस पर परिजन शव ले जाने को तैयार हुए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम (post mortem) करवा कर परिजनों को सौंपा।