शपथ के बाद इस्तीफे वाली बात से पलटे मंत्री सुरेश गोपी

Pratahkal    11-Jun-2024
Total Views |
suresh gopi 
 
नई दिल्ली (एजेंसी)। केरल (Kerala) के त्रिशूर (Thrissur) से भाजपा (BJP) के सांसद बने सुरेश गोपी (Suresh Gopi) ने उन खबरों को खारिज किया है, जिनमें दावा किया गया है कि वे मंत्री पद छोड़ सकते हैं। उन्होंने रविवार को ही राज्य मंत्री (State Minister) की शपथ ली थी। सुरेश गोपी ने कहा कि कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म गलत खबर फैला रहे हैं कि मैं मोदी सरकार (Modi Sarkar) के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। यह पूरी तरह गलत है।
 
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) जी के नेतृत्व में हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह बात अपने एक्स अकाउंट पर कही है। गोपी के बारे में यह भी कहा जा रहा था कि वह कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) या फिर कम से कम राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन राज्य मंत्री बनाए जाने से नाराज हैं। इसके अलावा मलयाली चैनलों को उनकी ओर से दिए इंटरव्यू के हवाले से यह भी कहा गया था कि सुरेश गोपी का कहना है कि वह फिल्मों में व्यस्त हैं। ऐसे में मंत्री के तौर पर काम नहीं करना चाहते। सुरेश गोपी का कहना है कि वह सांसद के तौर पर अपने क्षेत्र की जनता की सेवा करेंगे, लेकिन मंत्री पद नहीं चाहते। लेकिन अब सुरेश गोपी ने खुद ही दोनों तरह की बातों को खारिज किया है। उन्होंने साफ किया है कि वह मंत्री पद पर बने रहेंगे। सुरेश गोपी केरल से जीतने वाले भाजपा के अब तक के पहले सांसद हैं। उनकी सफलता से भाजपा ने राज्य में इतिहास रच दिया है और वहां पहली बार कमल खिला है।
 
सुरेश गोपी के अलावा केरल भाजपा के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने भी ऐसी खबरों को खारिज किया है। उन्होंने सोमवार को मीडिया से कहा कि सुरेश गोपी के मंत्री पद छोड़ने की खबरें फर्जी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें चलाई गईं कि सुरेश गोपी कैबिनेट मिनिस्टर बनना चाहते हैं और इसके चलते रिजाइन कर रहे हैं। ये खबरें आधारहीन हैं।