लश्कर के चीफ कमांडर समेत 3 ढेर

सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी

Pratahkal    08-May-2024
Total Views |

aatankvadi 
 
श्रीनगर (एजेंसी)। हाल ही में हुए कश्मीर (Kashmir) के पूंछ (poonchh) में एयरफोर्स (air force) के काफिले पर हुए आतंकी हमले (Terrorist attacks) के बाद से ही सुरक्षाबलों के सर्च अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) में सुरक्षाबलों और लश्कर-ए- तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए हैं।
 
इस मुठभेड़ में लश्कर का चीफ बासित अहमद भी मारा गया है। एनआईए द्वारा इनाम घोषित आतंकी बासित और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने मोर्चा संभाला है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने वासित को कुलगाम में चल रहे इस एनकाउंटर में चारो ओर से घेर लिया है।
 
2022 में घर से हुआ था लापता
 
लश्कर के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट के कमांडर वासित अहमद डार पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पिछले साल ही 10 लाख रूपये के इनाम की घोषणी की थी। सुरक्षाबलों के अधिकारियों के अनुसार वासित कई हत्या और हमलों का मास्टरमाइंड रहा है। साल 2022 में घर से गायब होने के बाद बासित ने लश्कर-ए-तैयबा के मुख्य संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट में शामिल हो गया था। बासित कश्मीर के कुलगाम का ही रहने वाला है।