बदरीनाथ केदारनाथ के खुलने पर खास कपाट

तीर्थ यात्रियों का होगा जोरदार स्वागत

Pratahkal    07-May-2024
Total Views |

badrinath 
 
देहरादून (एजेंसी)। उत्तराखंड (Uttarakhand) के बदरीनाथ-केदारनाथ (Badrinath Kedarnath) चारधामों (Chardhams) में कपाट खुलने (doors opened) के अवसर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने यह घोषणा की। केदारनाथ (Kedarnath), यमुनोत्री (Yamunotri) और गंगोत्री (Gangotri) मंदिरों के कपाट 10 मई को खुलने जा रहे हैं। जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 12 को मई खुलेंगे।
 
मुख्यमंत्री ने दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से बाबा केदारनाथ डोली यात्रा के साथ चलने वाले मुख्य सेवक के भंडारा कार्यक्रम के 300 सेवादारों की टीम को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कार्यक्रम देहरादून में मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में किया गया था।
 
दिल्ली से वर्चुअल रूप से शामिल हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 मई से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। यह राज्य के लिए उत्सव का वातावरण तैयार करती है। चारधाम यात्रा सुगम और सुरक्षित रखने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। पेयजल, परिवहन, विद्युत, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, पुलिस, यातायात, लोक निर्माण आदि विभागों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अहम निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि 10 मई से पहले पहले सभी तैयारियों को हर हाल में पूरा कर लिया जाए। श्रद्धालु उत्तराखंड से अच्छा संदेश लेकर जाने चाहिए।