गोल्ड स्मगलिंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

एक साल से चल रहा था फरार

Pratahkal    07-May-2024
Total Views |
Gold smuggling
 
मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) (डीआरआई) ने गोल्ड स्मगलिंग रैकेट (Gold Smuggling Racket) के मास्टरमाइंड नितेश देवकर (30) को गिरफ्तार किया है। नितेश पिछले एक साल से फरार चल रहा था। डीआरआई 2.35 करोड़ रुपये कीमत के करीब 3.5 किलोग्राम गोल्ड के मामले में देवकर को तलाश रही थी। आखिरकार डीआरआई ने शनिवार को देवकर को दबोच लिया है। देवकर को कस्टम्स एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी देवकर को हॉलीडे कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेजने के निर्देश दिये गये हैं।
 
अधिकारियों के मुताबिक, सऊद रहमान कुरुकार (25) तथा जमाल मुल्ला (58) की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में देवकर की संलिप्तता का खुलासा हुआ था। सऊद और जमाल दोनों को पिछले साल मई में कर्नाटक के भटकल से गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि देवकर गैंग में नये मेम्बर्स शामिल करने का काम संभालता था। नये मेम्बर्स को इसलिये गैंग में शामिल किया जाता था ताकि सुरक्षा एजेंसियों की नजर से बचा जा सके। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कबूल किया है कि देवकर ने ही उन्हें मोटी रकम का लालच देकर इस काम में शामिल किया था।