गोल्ड की जबरदस्त खरीदारी में जुटा चीन,कीमतों में जोरदार तेजी, लेकिन आखिर क्यों ?

Pratahkal    07-May-2024
Total Views |
China purchase gold
 
मुंबई। पिछले कुछ अरसे में गोल्ड की कीमतों में तेजी ने पूरी दुनिया को चौंका रखा है। गोल्ड की कीमतों में इस तेजी को लेकर चीन की भूमिका भी अब साफ होने लगी है। वैश्विक स्तर पर गंभीर भू-राजनीतिक और आर्थिक तनाव की परिस्थितियों के चलते निवेश के सुरक्षित साधन के तौर पर दुनियाभर में गोल्ड निवेशकों की पहली पसंद रहा है। और यही वजह है कि यूक्रेन और रशिया के बीच जंग के बाद से लगातार बिगड़ रहे हालात के दौरान गोल्ड की कीमतें ने तेजी का रूख बरकरार रखा है।
 
अब इस बारे में लगातार आ रही रिपोर्ट्स से यह भी साफ हो रहा है कि चीन गोल्ड की लगातार और बडी तादाद में खरीदारी करने में लगा है। यही वजह है कि गोल्ड की डिमांड की तेजी में निरंतरता बनी हुई है और कीमतें आसमान छू रही हैं। अब चीन की इसके पीछे क्या रणनीति है और किस खास मकसद से चीन इस कदर कीमती से बेशकीमती बनाने में जुटा है, इसकी पड़ताल की जा रही है।
 
दरअसल चीनी खरीदारों ने गोल्ड की खरीदारी में बेहद उत्साह दिखाया है। रियल इस्टेट और स्टॉक्स में चीनी निवेशकों की कोई खास दिलचस्पी नहीं नजर आ रही है। इसी वक्त, चीन के केंद्रीय बैंक ने भी अपना गोल्ड भंडार लगातार बढाने का काम जारी रखा है। साफ है कि चीन और तमाम चीनी निवेशक भविष्य में गोल्ड की कीमतों में तेजी देख रहे हैं और इसलिये गोल्ड में निवेश लगातार जारी है।
 
गौरतलब है कि चीन पहले ही गोल्ड की खपत के मामले में दुनिया में शीर्ष पर है। तमाम वैश्विक कारणों के साथ ही साथ, गोल्ड को लेकर चीन की तवज्जो और रूझान का ही असर रहा कि साल 2022 के आखिर से अब तक वैश्विक स्तर पर गोल्ड की कीमतों में 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है।
 
जानकारों के लिये यह फिलहाल चिंतन का विषय बना हुआ है। जानकार मानते हैं कि सामान्य परिस्थितियों में गोल्ड पर निवेश स्टॉक में निवेश की तुलना में कम फायदेमंद है। ऊंची ब्याज दरों और मजबूत अमेरिकी डॉलर के बावजूद गोल्ड की डिमांड में बढ़ोत्तरी और कीमतों में इतनी असाधारण तेजी हैरानी भरा है। हालांकि कुछ दिनों में गोल्ड कीमतों में सुधार देखने को मिला है लेकिन चीन के नजरिये से देखे तो फिर यह मामूली सुधार का दौर अस्थायी ही नजर आता है और आनेवाले वक्त में गोल्ड कीमतों में तेजी के दौर की उम्मीद की जा रही है।
 
अब पूरी दुनिया के गोल्ड कारोबार के जानकार मान रहे हैं कि इसमें कोई शक नहीं कि गोल्ड कीमतों में यह आसमानी तेजी के पीछे चीन की ताकत है। यानि जानकार अब मान रहे हैं कि गोल्ड की कीमतें अब वैश्विक कारकों से प्रभावित नहीं हो रही हैं। चीन अपने बूते इसकी कीमत को नियंत्रित या विस्तारित कर रहा है। इसे चीन की आर्थिक ताकत के प्रदर्शन के तौर पर देखा जा सकता है। हालांकि अभी जानकार और विशेषज्ञ इस सवाल का जवाब नहीं दे पा रहे कि चीन गोल्ड की कीमतों को इस तरह से क्यों तेजी दे रहा है? क्या वैश्विक स्तर पर स्टॉक्स और रियल इस्टेट समेत अन्य निवेश विकल्पों के लिये आनेवाले दिन संकटभरे होने जा रहे हैं? क्या चीन आनेवाले वक्त में वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था में मंदी की मार को देख रहा है ? फिलहाल चीन की इस रणनीति या कहें कि गोल्ड की पीछे चीन की दीवानगी की सही वजह का खुलासा नहीं हो रहा है। लेकिन वैश्विक स्तर पर निवेशकों के लिये यह एक संकेत हो सकता है और इसी के चलते दुनियाभर में निवेशक गोल्ड के पीछे लामबंद होते नजर आ सकते हैं। ऐसे में स्टॉक्स पर उठता भरोसा वाकई में अर्थव्यवस्था को उसी दिशा में धकेलेगा जिसकी तसवीर चीन या तो देख रहा है या फिर बना रहा है।