वर्ल्ड लाफ्टर-डे पर सेन्ट्रल पार्क में जुटे में शहरवासी अच्छी सेहत के लिए हंसी-ठहाके

Pratahkal    06-May-2024
Total Views |
World Laughter Day
जयपुर (कास)। सेन्ट्रल पार्क (Central Park) के गेट न. 4 पर रविवार को हर उम्र के लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। मौका था विश्व हास्य दिवस (World Laughter Day) के अवसर पर हास्यम् संस्था द्वारा सन टू ह्यूमन फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब जयपुर रॉयल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित "कोई भी आओ, हंस के दिखाओ" कार्यक्रम का। इस अवसर पर दूर-दराज से आए लोगों के साथ शहर के डॉक्टर्स, लॉयर्स, उद्योगपति और कई प्रोफेशनल लोगों ने भी हंसी ठहाके लगाए।
 
लोगों ने अपनी अदाओ और हंसी की विभिन्न मुद्राओं से एक दूसरे को जमकर हंसाया। प्रसिद्ध हास्य कवि पीके मस्त ने अपनी अनोखी शैली में हंसा कर खूब वाह-वाही लूटी। हास्यम के अध्यक्ष सीएम शारदा ने बताया कि स्वास्थ, प्रसन्नता और विश्व शान्ति के लिए प्रतिबद्ध इस लाफ्टर आंदोलन को गति देने में सहयोग करने वाले सर्वश्री योगाचार्य हरिसिंह सौलंकी, पीके मस्त, डा. प्रमोद बंसल, आरके बागला, अंकुर चितलांगिया, अनीता रुंगटा एवम केसरलाल माहेश्वरी को सम्मानित किया गया। समारोह के समाजसेवी विवेक लड्डा मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर सन टू ह्यूमन फाउंडेशन के प्रमुख साधकों ने विभिन्न तकनीकों से जीवन को आनन्दित करने के प्रयोग भी सिखाए। इस अवसर पर सन टू ह्यूमन फाउंडेशन के प्रमुक साधक अम्बरीश (संजय माहेश्वरी), रजनी माहेश्वरी, नरेन्द्र वैद रोटरी क्लब रॉयल के अध्यक्ष विष्णु बिरला, सचिव सुशील गोयल सहित सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।