पाकिस्तान की औकात नहीं कि चुनाव में दखल दे सके

राहुल पर भी खूब बरसे राजनाथ

Pratahkal    06-May-2024
Total Views |

rajnath 
 
नई दिल्ली (एजेंसी)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) पाकिस्तान (Pakistan) के साथ कांग्रेस (Congress) के संबंधों का आरोप लगाते हुए खूब भड़के हैं। उनसे जब पूर्व पाकिस्तानी मंत्री के बयान को लेकर पूछा गया कि क्या पाकिस्तान भारत (Bharat) के चुनाव को प्रभावित कर रहा है? इसके जवाब में राजनाथ ने तल्ख अंदाज में कहा कि पाकिस्तान की इतनी औकात नहीं है कि वह भारत के चुनाव में दखल दे सके। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर 'आग से खेलने' का भी आरोप लगाया।
 
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन (Chaudhary Fawad Hussain) का राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तारीफ करना बड़ी चिंता का विषय है और कांग्रेस को अपने नेता के प्रति ऐसे देश के अगाध प्रेम पर स्पष्टीकरण देना चाहिए जो हमेशा भारत को अस्थिर करने का प्रयास करता है।
 
राजनाथ सिंह ने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान से कांग्रेस के संबंध पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, एक ऐसे देश से इस अगाध प्रेम के पीछे कोई वजह जरूर होगी जो भारत को अस्थिर करने का प्रयास करता रहा है। यह बड़ी चिंता का विषय है और भारत इस प्यार के पीछे की वजह जानना चाहता है। चौधरी 2019 में पुलवामा आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने का दावा करके चर्चा में आए थे। उन्होंने 'राहुल ऑन फायर' कैप्शन से राहुल गांधी के एक भाषण के अंश एक मई को एक्स पर पोस्ट किया था, जिसकी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने तीखी आलोचना की थी। रक्षा मंत्री ने कहा, अगर एक ऐसे देश का पूर्व मंत्री राहुल की तारीफ करता है जो भारत को अस्थिर करने का प्रयास करता रहा है तो यह चिंता की बात है। कांग्रेस (Congress) को पाकिस्तान के साथ अपने रिश्ते के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए।