घाटे में चल रही एयर इंडिया ने बैगेज पालिसी में किया बदलाव

अब फ्री में ले जा सकेंगे 15 किलो सामान

Pratahkal    06-May-2024
Total Views |

air india 
 
इससे पहले कंफर्ट क्लास में 20 किलो, कंफर्ट प्लस में 25 किलो सामान ले जाने की थी अनुमति
 
नई दिल्ली (एजेंसी)। घाटे में चल रही एयर इंडिया (Air India) ने घरेलू यात्रा के लिए अपनी सामान नीति या बैगेज पालिसी में बदलाव किया है। एयर इंडिया की किफायती किराया श्रेणी या इकोनमी क्लास की दो किराया श्रेणियों के लिए मुफ्त में सामान ले जाने की सीमा 15 किलोग्राम कर दी है। पहले कंफर्ट क्लास में 20 किलो, कंफर्ट प्लस में 25 किलो सामान ले जाने की अनुमति थी। नए नियम 2 मई से लागू हो गए हैं।
 
उल्लेखीय है कि एयर इंडिया ने पिछले साल फेयर फैमिली माडल की शुरूआत की थी। इसके तहत इकोनमी क्लास के तहत तीन किराया श्रेणियां कम्फर्ट, कम्फर्ट प्लस और फ्लेक्स बनाई थीं। यात्रियों की सुविधा के लिए फेयर फैमिली माडल (family model) को शुरू किया गया। इसके तहत यात्री अपनी जरूरत के अनुसार किराया और सेवाएं चुन सकते हैं।
 
एयरलाइंस कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि दो मई से घरेलू मार्गों पर 'कंफर्ट' (Comfort) और 'कंफर्ट प्लस' (Comfort Plus) श्रेणियों के लिए फ्री केबिन बैगेज अनुमति 15 किलोग्राम कर दिया गया है। पहले 'कंफर्ट' श्रेणी के लिए 20 किलोग्राम और कम्फर्ट प्लस श्रेणी के लिए 25 किलो फ्री केबिन बैगेज की अनुमति थी। 'फ्लेक्स' श्रेणी में 25 किलो सामान मुफ्त ले जाने की अनुमति है। फेयर फैमिली मॉडल से पहले एयर इंडिया की घरेलू उड़ानों में यात्रियों को 25 किलो सामान बिना किसी