भजनलाल सरकार ने भाटी की बढ़ाई सुरक्षा

Pratahkal    04-May-2024
Total Views |

bhajanlal sharma 
 
कार्यालय संवाददाता जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) की सुरक्षा बढ़ा दी है।
 
धमकी मिलने के बाद भजनलाल सराकर (Bhajanlal Sarkar) ने भाटी को दो पीएसओ देने का फैसला किया गया है वहीं पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, धमकी के बाद राजस्थान में रविंद्र सिंह भाटी को सुरक्षा देने की मांग उठने लगी थी। समर्थकों ने भाटी को असामाजिक तत्वों से जान का खतरा बताते हुए जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विरोध- प्रदर्शन किया था।
 
भाटी की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर बाड़मेर एसपी ने आदेश जारी कर दिए है। बाड़मेर (baadamer) पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया पर मिली धमकी के बाद उनकी सुरक्षा में दो पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) को लगाया गया है। लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक दो पीएसओ सुरक्षा में तैनात रहेंगे। एक पीएसओ सादा वर्दी और दूसरा वर्दी में साथ रहेगा। शिव विधायक को धमकी देने वाले को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया।