योगी ने राहुल को दी इटली जाने की सलाह

कहा- भारत में वक्त वर्बाद न करें

Pratahkal    03-May-2024
Total Views |

yogi 
 
लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को इटली (Italy) जाने की सलाह दी है। राहुल की आलोचना करते हुए योगी ने कहा कि जब भी देश कठिन समय का सामना करता है, तो वह इटली भाग जाते हैं। सीएम योगी ने यह भी सुझाव दिया कि राहुल गांधी को यहां चुनाव प्रचार नहीं करना चाहिए।
 
महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली (Sangli) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आपने राहुल गांधी को देखा है... जब भी देश पर कठिन समय आता है तो वह सबसे पहले देश छोड़कर भाग जाते हैं। जब कोविड आया तो वह इटली चले गए। भूकंप, बाढ़ या कोई अन्य आपदा होने पर वह इटली के लिए रवाना हो गए। जब आपको (राहुल गांधी) इटली जाना है, तो वहां चुनाव में समय क्यों बर्बाद करें, इटली जाएं। मुख्यमंत्री योगी ने महाराष्ट्र के तीन लोकसभा सोलापुर, सांगली व हातकणंगले में चुनावी जनसभाएं करके माहौल गरमाया। सांगली में उन्होंने कहा कि कांग्रेस जितना झूठ बोल सकती है, बोल रही है। क्योंकि उसे मालूम है कि इस चुनाव के बाद कांग्रेस इतिहास बनने वाली है। कांग्रेस को देश की जनता पूरी तरह से ठुकरा देगी। यूपी विधानसभा में तो जनता ने इन्हें चार सीट तक नहीं दी, यानी राम नाम सत्य बोलने वाले चार लोग भी नहीं हैं, इनके पास।