जिंदा है गोल्डी बरार, गोलीबारी में अफ्रीकी नागरिक की हुई मौत

Pratahkal    03-May-2024
Total Views |
Goldy Brar alive
 
न्यूयॉर्क (एजेंसी)। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moosewala) में मास्टरमाइंड और भारत के मोस्ट वॉन्टेड (India's Most Wanted) की हत्या नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक वह अभी भी जिंदा है। सूत्रों के मुताबिक अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई गोलीबारी में एक अफ्रीकी शख्स की मौत हुई है। वह गोल्डी बरार जैसा दिखाई देता है। जिस समय यह घटना हुई उसी समय वहां से गुजर रहे एक पंजाबी शख्स ने गोल्डी बरार की हत्या की बात फैला दी।
 
अमेरिकी पुलिस ने किया खंडन
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में गोल्डी बरार की मौत को दावा किया गया था। इन रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बरार पर मंगलवार शाम को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में हमला किया गया था। हालांकि कैलिफोर्निया के फ्रेस्त्रो पुलिस विभाग ने बुधवार को इन रिपोर्ट्स का खंडन किया है। गोल्डी बरार की हत्या को लेकर लेफ्टिनेंट विलियम जे. डूले ने एक सवाल का जवाब देते हुए ईमेल बयान में कहा, अगर आप ऑनलाइन चैट के कारण यह दावा कर रहे हैं कि गोलीबारी का शिकार 'गोल्डी बरार' है, तो हम पुष्टि कर सकते हैं कि यह बिल्कुल सच नहीं है।
 
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक कैलिफोर्निया के शहर फ्रेज्नो फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में मंगलवार शाम 5.25 बजे अफ्रीकी लोगों के दो समूहों के बीच लड़ाई हुई थी। इसमें एक शख्स लगाई के दौरान नीचे गिर गया था। उस शख्स ने खुद को बचाने के लिए ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस घटना में दो लोगों को गोली लगी जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति को शरीर के निचले हिस्से में चोट लगी और उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
 
गोल्डी बरार के खिलाफ जारी है रेड कॉर्नर नोटिस
गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। वह पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का निवासी था। गोल्डी बराड़ कनाडा के ब्रैम्पटन में रह रहा था लेकिन भारत सरकार द्वारा आतंकवादी घोषित कर दिए जाने के बाद वह कनाडा से भागकर अमरीका में छिपकर रह रहा है। जानकारी के मुताबिक गोल्डी बराड़ खालिस्तानी आतंकवादी समूह बब्बर खालसा से जुड़ा है।