रायबरेली में लगाए गए वायनाड 2000 किमी के माइलस्टोन

- इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहीं तस्वीरें, जांच कराएगी पुलिस - कांग्रेस और भाजपा के आरोप- प्रत्यारोप से गरमाया माहौल

Pratahkal    21-May-2024
Total Views |
waynad 
 
रायबरेली (एजेंसी)। रायबरेली (Rae Bareli) में कई जगह पर वायनाड (Wayanad) से रायबरेली की दूरी दर्शाते माइलस्टोन की फोटो इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित है। सभी माइलस्टोन (milestone) पर वायनाड की दूरी दो हजार किमी दर्शाई गई है। सोमवार को यहां पांचवें चरण का मतदान हुआ, इससे पहले इस घटना को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। गौरतलब है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 2019 में अमेठी (Amethi) से लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) हार गए थे, लेकिन केरल के वायनाड से वह संसद पहुंचे थे। इस वह वायनाड के साथ साथ रायबरेली से भी चुनाव मैदान में हैं। शनिवार को प्रचार समाप्त होने के बाद रविवार को अलग-अलग स्थानों पर कराई जाएगी।
 
इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा - वायनाड 2000 किमी लिखा पत्थर।
 
रायबरेली से वायनाड की दूरी दो हजार किमी दर्शाते माइलस्टोन लगे होने की फोटो प्रसारित हुई। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि यह भाजपा (BJP) की ओर से किया गया। भाजपा पूरी तरह से हताश और निराश है। इस बार यहां का चुनाव जनता लड़ रही है। दूसरी तरफ, भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल का कहना है कि बिना सत्यता जाने कांग्रेस (Congress) ऐसे अनर्गल आरोप लगा रही है। वह चुनाव हार रहे हैं, इसलिए बदनाम करने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं। मुझे ऐसे किसी पत्थर के लगे होने की जानकारी नहीं है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है, सक्षम अधिकारी से जांच