गड्ढे में गिरा वाहन 18 मजदूरों की मौत

Pratahkal    21-May-2024
Total Views |

bus 
 
कवर्धा (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा (Kawardha) जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले सभी मजदूर थे और तेंदूपत्ता (Tendu leaves) तोड़कर लौटकर रहे थे तभी हादसा हुआ है। शुरूआती जानकारी के अनुसार, तेंदूपत्ता तोड़कर सभी मजदूर एक पिकअप से वापस लौट रहे थे लेकिन पिकअप नियंत्रित होकर पलट गया जिस कारण से यह हादसा हुआ।
 
पिकअप में सवार थे 22 मजदूर
 
मिली जानकारी के अनसार पूरी घटना कूकदूर थाना क्षेत्र में हुई है। 22 से ज्यादा ग्रामीण पिकअप में सवार को तेंदु पत्ता तोड़ने गए हुए थे। तेंदूपत्ता तोड़कर वापस आने के दौरान पिकअप बेकाबू होकर पलट गया और 20 फीट गहरे गड्ढे (deep pit) में गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार सभी लोग कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है मरने वालों में 16 महिलाओं और 2 पुरूष शामिल है। ज्यादातर मृतक बैगा आदिवासी हैं। वहीं, पुलिस की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसा इतना भीषण था कि शव सड़क किनारे बिखरे पड़े थे।