आतंकी हमले में घायल जयपुर के युवक की आंख निकालनी पड़ी

पत्नी के कंधे में रॉड डली, दंपती श्रीनगर में भर्ती; पिता बोले- एयरलिफ्ट कराओ

Pratahkal    20-May-2024
Total Views |
aatanki hamla 
 
जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। कश्मीर बहुत सुंदर है, एक बार घूमना है। पिछले 20 दिनों से प्लानिंग के बाद बेटा तबरेज और बहू फरहा अपने 5 साल के जुड़वा बच्चों (बेटा-बेटी) के साथ घूमने निकले थे। उनके साथ बड़े भाई परवेज का परिवार भी था। मुझे भी साथ चलने के लिए कहा था। पता नहीं था घूमने जाने के बाद ऐसा हो जाएगा। नहीं तो कभी नहीं भेजती।
 
यह कहना है जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में आतंकवादियों (terrorists) की गोलियों का शिकार हुए प्रॉपर्टी डीलर तबरेज खान (38) की मां मजिदान का। जो बेटे और बहू के बारे में बताते हुए रोने लगीं। तबरेज के साथ पत्नी फरहा खान (35) को भी गोली लगी है। दोनों अस्पताल में भर्ती हैं।
 
तबरेज की एक आंख निकालनी पड़ी तबरेज के पिता असलम खान ने बताया- कश्मीर में आतंकवादी हमले में घायल तबरेज और फरहा का श्रीनगर के जीएमसी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। तबरेज के सिर में आंख पास गोली लगी है। तबरेज का सुबह करीब 3 बजे ऑपरेशन किया गया। उसकी एक आंख डैमेज होने के कारण निकाली गई है। वहीं, नाक की हड्‌डी टूटने से ब्लड बहना रुक नहीं रहा है। नाक की हड्‌डी के लिए तबरेज का दूसरा ऑपरेशन होगा। फरहा के कंधे पर गोली लगी। तबरेज के बाद फरहा का भी ऑपरेशन किया गया। फरहा के कंधे में रॉड डाली गई है। अब स्थिति पहले से ठीक है। 5 साल के जुड़वा बेटा-बेटी को श्रीनगर आर्मी कैंप में रखा गया है। तबरेज के पिता असलम खान ने भारत सरकार से मदद भी मांगी है। उन्होंने कहा- मेरी भारत सरकार से मांग है कि अच्छे इलाज के लिए बेटे-बहू को श्रीनगर (Srinagar) से के एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स शिफ्ट किया जाए। आतंकवादियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाए।
सीएम के निर्देश पर घायल दंपती के परिजनों से मिले अधिकारी, उपचार संबंधी सहयोग का दिया आश्वासन
 
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) में शनिवार शाम को आतंकी हमले में घायल हुए जयपुर निवासी दंपती के परिजनों से मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने सम्पर्क किया एवं उनकी कुशलक्षेम पूछकर स्वास्थ्य एवं उपचार संबंधी सहयोग के लिए आश्वासन दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायल दंपती के परिजनों से सम्पर्क करने के निर्देश दिए। इस पर अधिकारियों ने तुरंत तबरेज खान के साथ मौजूद उनके साले शाहरूख से सम्पर्क किया। जिस पर शाहरूख ने बताया कि अब दोनों की हालत खतरे से बाहर है। सीएमओ कार्यालय के अधिकारी शाहरूख से लगातार संपर्क में हैं। साथ ही, होटल में रूके अन्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के संबंध में स्थानीय पुलिस प्रशासन से भी बातचीत की।