मराठी नामफलक मामला: बीएमसी ने वसूला 50 लाख का जुर्माना

Pratahkal    02-May-2024
Total Views |
Marathi nameplate case
 
मुंबई। पिछले एक पखवाडे में बीएमसी (BMC) ने मराठी नामफलक (Marathi nameplate) नियम का पालन नहीं करने के चलते करीब 625 दुकानों से 50 लाख से अधिक की रकम बतौर जुर्माना वसूल की है। इन दुकानों के नामफलक की जांच नवंबर 2023 से की गई है।
 
इन संस्थानों को जांच के बाद जुर्माना अदा करने के निर्देश दिये गये थे लेकिन संस्थानों ने जुर्माना अदा नहीं किया था। बाद में जब बीएमसी ने 1 मई से जुर्माने की राशि के तौर पर दोगुना प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने की बात कही तो इन संस्थानों ने तुरंत अपने जुर्माने की अदायगी करनी शुरु कर दी।
 
मनपा अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान मराठी नामफलक नियम का पालन नहीं होने का मामला पाये जाने पर एक इंस्पेक्शन रिपोर्ट तैयार की जाती है और अनुपालन के लिये कहा जाता है। इसके बाद दुकानदार को या तो बीएमसी में या फिर कोर्ट में आकर जुर्माना अदा करना होता है और साथ ही मराठी नामफलक लगाने की जानकारी भी दी जाती है।
बीएमसी ने मंगलवार को आम जनता से अपील की है कि यदि किसी दुकान का नामफलक मराठी भाषा में नजर नहीं आता है तो इसकी जानकारी बीएमसी को दें।