बुरे फंसे तेलंगाना के पूर्व सीएम

प्रचार पर लगा 48 घंटे का बैन

Pratahkal    02-May-2024
Total Views |

brs 
 
नई दिल्ली (एजेंसी)। चुनाव आयोग (Election Commission) ने आदर्श आचार संहिता (Code of Conduct) का उल्लंघन करने पर तेलंगाना (Telangana) के पूर्व सीएम और बी आरएस (BRS) अध्यक्ष के, चंद्रशेखर राब (K Chandrashekhar Raab) को 48 घंटे के लिए प्रचार करने से रोक दिया है।
 
आयोग ने कांग्रेस नेता जी निरंजन द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर यह फैसला लिया, जिसमें बी आरएस नेता पर कांग्रेस (Congress) के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि आयोग बीआरएस के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव को आदर्श आचार संहिता उल्लंघनों से जुड़े मामले के मद्देनजर उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किए गए बिबादित बयान की कड़ी निंद करता है। आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 का हवाला देते हुए के चंद्रशेखर राव को रात 8 बजे से 48 घंटे के लिए किसी भी सार्बजनिक बैठक, सार्वजनिक जुलूस, सार्वजनिक रैलियां, शो और साक्षात्कार, मीडिया (इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, सोशल मीडिया) में सार्वजनिक भाषण देने से रोक दिया।