2019 से बड़ी जीत होगी हमारी : चौधरी

Pratahkal    18-May-2024
Total Views |
 
PP Chaudhary came to Pratahkal
 
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत की पहचान और रुतबा पूरी दुनिया में बढ़ा है। विकास और आंतरिक सुरक्षा की गारंटी मोदीजी ने देश को दी है, वो कोई भी नकार नहीं सकता। तभी बीजेपी (BJP) आज मोदी की गारंटी के नाम पर चुनाव लड़ रही है। यह विचार पाली लोकसभा से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी (Former Union Minister PP Chaudhary) ने प्रातःकाल से बातचीत में व्यक्त किए।
 
चौधरी ने कहा कि कुछ लोगों की टोली मोदीजी और बीजेपी के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है, लेकिन देश की जनता मोदीजी के साथ है। चौधरी ने कहा कि हाल ही में मैंने पाली लोकसभा से लगातार तीसरी बार चुनाव लडा और गांव गांव ढाणी ढाणी गया। किसी ने व्यक्तिगत विषय पर जरूर मेरे से कोई शिकायत की होगी, लेकिन हमारी सरकार के खिलाफ किसी ने एक भी शिकायत पिछले दस साल में मेरे से नहीं की। यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है कि इतने बड़े देश की जनता को 10 साल अपने साथ जोड़े रखना ऐसा मोदीजी के व्यक्तिव के कारण संभव हुआ।
 
चौधरी ने कहा कि मैं पिछले दो सप्ताह से महाराष्ट्र में हूं। इससे पहले तेलंगाना जाकर आया, लेकिन मुझे कहीं पर भी मोदीजी का जादू कम होता नहीं दिखा। चौधरी ने कहा, मैं दावे से कह सकता हूं कि 2014 और 2019 से भी प्रचंड मोदी लहर 2024 में चल रहीं है और 4 जून को रिजल्ट आएगा, तब मेरी बात पर मुहर लगेगी और तीसरी बार मोदीजी के नेतृत्व में एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं मोदीजी की सरकार में एक मंत्री के रूप में काम करने का मौका मिला, तो मुझे मोदीजी की कार्यशैली को नजदीक से देखने का अवसर मिला। इसलिए मैं दावे से कह सकता हूं कि अगली सरकार मोदीजी के नेतृत्व में देश को महाशक्ति बनाने की ओर आगे बढ़ेगी।
 
चौधरी ने कहा कि मैं इसलिए मोदीजी की गारंटी का बात करता हूं, क्योंकि उन्होंने सबका साथ सबका विकास के नारे को साकार करके बताया है। मोदीजी ने जाति धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नही किया। उन्होंने देश के विकास का ढांचा बनाया, उसका सभी को लाभ मिला है। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने धर्म और जाति की राजनीति की है, इसलिए उसने राम मंदिर पर भी खुशी मनाना उचित नहीं समझा। चौधरी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में हिंदुओ के साथ मुस्लिम कारीगरों ने अपना योगदान दिया और आज राम मंदिर दर्शन के लिए तैयार है, जहां रोजाना आने वाले लाखो श्रद्धालुओ से सीधा रोजगार हिंदुओ के साथ मुस्लिम भाइयों को मिलता है। चाहे अयोध्या में पूजा सामग्री बेचने का व्यवसाय हो या ऑटो रिक्शा या होटल व्यवसाय हो हजारों मुस्लिम परिवारों को सीधा रोजगार राम मंदिर से मिल रहा है, तो कहा से यह धर्म की राजनीति हुई।
चौधरी ने दी सदिच्छा भेंट
पाली लोकसभा क्षेत्र के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी पी चौधरी शुक्रवार को दैनिक प्रातःकाल के अंधेरी स्थित कार्यालय आए। भाजपा के केंद्रीय संगठन ने मुंबई, ठाणे और पुणे में मारवाड़ के वोटरों की संख्या और चौधरी के प्रभाव को ध्यान रखकर उन्हें राजस्थानी वोटरों को साधने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसलिए चौधरी पिछले दो सप्ताह से मुंबई में है। शुक्रवार को चौधरी ने प्रातःकाल कार्यालय में सदिच्छा भेंट दी। प्रातःकाल मुंबई संस्करण के संपादक महीप गोयल ने चौधरी के साथ वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर खुलकर बातचीत की। गोयल ने पीपी चौधरी को प्रातःकाल प्रधान संपादक सुरेश गोयल लिखित पुस्तकें भेंट कर उनका स्वागत किया। साथ में प्रातःकाल परिवार के हरिसिंह राजपुरोहित और नरेश आमेटा भी उपस्थित थे। चौधरी के साथ भाजपा नेता नरेश ओझा का भी स्वागत किया।