शादी समारोह से महाराष्ट्र के दूल्हा- दुल्हन के लाखों के सोने के जेवर चोरी

पीड़ित ने जताई अपनी ही एक रिश्तेदार पर शंका

Pratahkal    16-May-2024
Total Views |
gold jewelry theft
 उदयपुर. नगर संवाददाता | भुपालपुरा थाना पुलिस ने महाराष्ट्र के एक व्यक्ति ने उदयपुर में शादी समारोह के दौरान होटल से लाखों रूपए मूलय के सोने के जेवरात चोरी होने का मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने अपनी एक रिश्तेदार पर शंका जताई है।
 
पुलिस के अनुसार नंदकिशोर आकारम मोटे निवासी विंग इंद्रानंद ग्रीन्स अपार्टमेंट ई वार्ड राजेंद्रनगर कोल्हापुर ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी पत्नी राधिका, पुत्र अमेय सोनाली के साथ रहना चाहता है। वह कोल्हापुर में एलआईसी ऐजेन्ट के रूप में कार्यरत है। उसके बेटे अमेय व सिमरन का शादी समारोह 4 फरवरी से 6 फरवरी तक ओरिएंटल पैलेस रिसॉर्ट सुभाषनगर उदयपुर में आयोजित किया गया। 4 फरवरी को वे अपने मेहमानों के साथ उदयपुर आए। यहां पर होटल मैडोविन पहुंचे, जहां पर इन्होंने कमरे बुक करवा रखे थे।
 
ओरिएंटल पैलेस रिजॉर्ट सुभाषनगर गए। सुबह के सत्र के दौरान मेहमानों को 449 ग्राम सोने के गहने दिखाए। कार्यक्रम के अंत में गहने व रूपए बैग में रख लिए। 6 फरवरी को शादी समारोह के दौरान सभी गहने और 300 ग्राम वजन के चांदी के गहने इन्हें सौंप दिए और इन्होंने सारे आभूषण होटल में अपने कमरे में बैग में रख दिए। उसी समयए इनकी रिश्तेदार सुषमा शिवाजी कट्टे कमरे में आई और मदद के लिए पूछा। उसकी पत्नी राधिका ने अपने रिश्तेदारों द्वारा लड़की को दिए गए गहने दिखाए और वापस हमारे बैग में रख दिए। 7 फरवरी इनकी अतिथि सुषमा शिवाजी कट्टे संदिग्ध हरकतें करती रही थीं। इसके बाद वे लोग उदयपुर से अहमदाबाद पहुँचे। अहमदाबाद से जयपुर से बेंगलुरु ट्रेन में गए। यात्रा के दौरान पुणे में रिश्तेदार सुषम कट्टे, सतारा में कुछ रिश्तेदार यहां उतरकर मुंबई चली गई। घर पर जाकर बैग खोला तो हम बैग में सोने के आभूषण नहीं दिखे। जिसमें गले का हार और कान के टॉप्स, आठ सोने की चूड़ियाँ, भगवान कृष्ण की चांदी की मूर्ति, हीरे के हार और कान के टॉप्स, सोने का लक्ष्मी हार, कान के टॉप्स, दो सोने की पाटली चूड़ियाँ, सोने के कान के टॉप्स, सोने के हीरे जड़ित मंगलसूत्र, सोने का बड़ा मंगलसूत्र, नकली आभूषण गायब थे। पीड़ित ने शंका जताई कि उसकी रिश्तेदार ने उदयपुर में ये जेवरात चोरी किए है।