वीजीयू के मेगा जॉब फेयर में 2000 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट

कई स्टूडेंट को मिला 10से 15 लाख तक सालाना पैकेज

Pratahkal    13-May-2024
Total Views |
Jaipur Mega job fair
 
Jaipur mega job fair जयपुर (कासं)। विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय (Vivekanand Global University) और सीटीपीएल (CTPL) के संयुक्त तत्वाधान में आरआईसी जयपुर में मेगा जॉब फेयर (Mega Job Fair) में विद्याथियों का रविवार को जमावडा उमड पडा। जॉब फेयर में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रख्यात कंपनियों के स्टालों पर प्लेसमेंट के लिए खासा उत्साह देखा गया। अच्छी से अच्छी जॉब पाने के इस सुनहरे अवसर को विद्यार्थी मिस नहीं करना चाहते थे।
 
मेगा जॉब फेयर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की 100 से अधिक कंपनियाँ ने हिस्सा लिया जिसमे वीजीयू के 2000 विद्यार्थीयों को जॉब ऑफर मिला। वहीं कंपनियों ने इंटरव्यू के विभिन्न राउंड और अन्य नियक्ति प्रक्रियाओं के आधार पर विद्यार्थियों की प्रतिभा और कौशल की गहनता से परखा। कई विद्यार्थियों को 10 से 15 लाख तक पैकेज मिला है। मन पसंद कंपनियों में जॉब पाने का अवसर मिलने की खुशी उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी।
 
इस अवसर पर मेगा जॉब फेयर का शुभारंभ वीजीयू के सीईओ इजिं ओंकार बगरिया ने किया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ रोजगार प्रदान करने में प्रतिबद्व है। हमारा पूर्ण प्रयास रहता है कि यहां से पढाई करने के बाद विद्यार्थी को कैरियर को नई दिशा मिले और वह वैश्विक स्तर की कंपनियों में नौकरी पाने में सक्षम हो। उन्होने कहा कि लाइफ में हर कोई सफल होना चाहता है लेकिन सभी को एक जैसी सफलता मिले ये जरूरी तो नही। जिंदगी में सफल होने का एक ही रास्ता है, सही समय पर सही करियर चुनना और अपनी योग्यता के अनुसार अपनी प्रतिभा को साबित करना।
 
वीजीयू के एक्टिंग प्रेसीडेंट प्रो संतोष कुमार ने कहा कि वीजीयू के जॉब फेयर में जिस तरह युवाओं में कराने के लिए उत्साह देखा गया उससे इस प्रकार के जॉब फेयर की सार्थकता बढ जाती है। इसमें वीजीयू में अध्ययनरत यूजी और पीजी स्तर के फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस इवेंट में 90 प्रतिशत विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ। उन्होने कहा कि आने वाले समय में इस इवेंट को और व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाएगा। उन्होने कहा कॉलेज शिक्षा पूर्ण करते ही हर विद्यार्थी की महत्वाकांक्षा होती है कि उसे अपनी प्रतिभा के अनुसार मनपंसद कंपनियों में जॉब मिले लेकिन जो इतना आसान नहीं है।