बालकराम भक्तों को साक्षात दर्शन देने निकले भ्रमण पर, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

रामस्थ यात्रा में उमड़ी भीड़, जगदीश मन्दिर पर भव्य आरती

Pratahkal    09-Apr-2024
Total Views |
Balakram Udaipur
 
उदयपुर (वि.)। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, आलोक संस्थान एवं सर्व समाज, संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नव सम्वत्सर महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत एकलिंग जी से श्रीराम रथयात्रा धूमधाम से भव्य स्वागत के साथ निकाली गई। एकलिंग जी में श्रीराम व शिव का गाजे बाजे के साथ धूमधाम से ज्योति प्रज्वलित के साथ स्वागत हुआ।
 
एकलिंग से श्रीराम रथ यात्रा को अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत, अस्थल मन्दिर के महंत रास बिहारी, महा मंडलेश्व मनीषा नंद, आर पी सिंह ने आरती कर रवाना किया। इस अवसर पर कमलेंद्र सिंह पवार, भूपेंद्र सिंह भाटी, जितेश कुमावत, निश्चय कुमावत, शशांक टांक, पुनीत सुखवाल, प्रतीक कुमावत, मनीष तिवारी, नारायण चौविसा, राजेंद्र श्रीमाली, शिव सिंह सोलंकी, कृष्ण कांत कुमावत सहित गणमान्य उपस्थित थे। उदयपुर में अयोध्या में श्रीराम मंदिर की स्थापना के बाद हूबहू राम की प्रतिमा जो अयोध्या में लगी उसकी अनुकृति बालकराम साक्षात दर्शन देने एकलिंग जी से भव्य श्रीराम रथयात्रा निकाली गई ।
 
एकलिंगजी से होते हुए देलवाड़ा, मजेरा होते हुए नवनिर्मित वैष्णोंदेवी मंदिर पहुँची। वैष्णो देवी मंदिर पर सुनील खत्री, प्रताप राय चुग द्वारा धूमधाम से श्रीराम रथयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। वैष्णोदेवी मंदिर से अस्थल मंदिर पहुँची। जगह जगह विभिन्न समाजों, संगठनो संस्थाओं द्वारा रामरथ यात्रा का पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया । अस्थल मंदिर पर श्रीराम कृष्ण का मिलन पुष्प वर्षा से भव्य रूप से हुआ । अस्थल मंदिर से झीणीरेत, मुखर्जी चोक, सिंधी बाजार, बड़ा बाजार, घंटाघर होते हुए जगदीश चोक पहुँची। जगदीश चौक पर 5001 दीपकों से भव्य आरती के साथ श्रीराम कृष्ण का मिलन हुआ। जगदीश चोक से गणगौर घाट पहुँची। गणगौर घाट पर भव्य श्रीराम आरती एवं गंगा आरती के साथ विदा 2080 किया गया। मंगलवार को नव संवत्सर के अवसर पर को प्रातः काल 8 बजे से 9 बजे तक मंदिरों व मोहल्लों में व 9 बजे से 11 बजे तक विभिन्न चैराहों पर आलोक संस्थान के पाँच हजार छात्र-छात्राएं ध्यानवेश पहनकर सम्पूर्ण उदयपुरवासियों को नव सम्वत्सर की शुभकामनाएं नीम, मिश्री व काली मिर्च खिलाकर नव सम्वत्सर की शुभकामनाएँ देंगे।