नकली स्वर्णाभूषण गिरवी रखकर जूलरों से ठगी के मामले बढ़े

Pratahkal    06-Apr-2024
Total Views |
fake gold jewelry
 
मुंबई। अलग-अलग धातुओँ के स्वर्णाभूषणों पर सोने का मुलम्मा चढ़ाकर जूलरी कारोबारियों से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले सप्ताह भर में बोरीवली, कांदिवली और मालाड में नकली आभूषणों को असली दर्शाते हुये उसके बदले में असली स्वर्णाभूषण, नकदी ऐंठने की घटनायें सामने आई हैं। सोने की परख करनेवाले जूलरी कारोबारियों से ही इसी प्रकार ठगी करने के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।
 
मालाड पश्चिम में नटराज मार्केट में जूलरी शॉप में एक व्यक्ति ने आकर सोने के चार कंगन गिरवी रखकर उसके बदले में 1 लाख 90 हजार रुपये की मांग की थी। जूलर ने यह रकम देना मंजूर किया था। जूलर को उस वक्त इन स्वर्णाभूषणों में कोई खोट नहीं दिखी लेकिन फिर भी उसने स्वर्णाभूषण जांच के लिये कारीगर को दे दिये। इस दौरान जूलर ने इस शख्स को 1 लाख 90 हजार रुपये दे दिये। यह शख्स आधारकार्ड और पैनकार्ड की छायांकित प्रति निकालकर लाने के बहाने दुकान से बाहर निकली और चंपत हो गया।
 
इसी तरह की एक घटना कांदिवली में हुई जहां ममता नामकी एक महिला ने जूलरी शॉप में नकली सोने की अंगूठी गिरवी रखकर 21 हजार रुपये जूलर से लिये और रफूचक्कर हो गई। बोरीवली में भी एक ऐसी ही घटना में आई.सी. कॉलोनी में जूलर को एक युवक ने फोन किया और उसने राजस्थान में वर्धमान ज्वेलर्स नामक दुकान होने की बात कही। किश्तों में उसने इस जूलर से 12 लाख के स्वर्णाभूषण तैयार करवाकर लिये। बदले में जूलर को आरोपी ने दो सोने के बिस्किट दिये। जब जूलर ने इन बिस्किट्स को गलाया तो ये नकली निकले।