स्वर्णाभूषणों की बिक्री का झांसा देकर जूलर से 35 लाख की ठगी

Pratahkal    06-Apr-2024
Total Views |
Jeweler cheated
 
मुंबई। कालबादेवी (Kalbadevi) में हीरेजड़ित स्वर्णाभूषणों की बिक्री के नाम पर तीन ठगों द्वारा एक जूलर से 35 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। एलटी मार्ग पुलिस ने अमरीश संघवी, महावीर जैन और अशोक इन तीन आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक, मालव मुकेश पारेख हीरो और सोने के स्वर्णाभूषणों के होलसेल कारोबारी हैं। वे मांग के अनुसार स्वर्णाभूषणों की बिक्री करते हैं। उनकी कंपनी का मुख्य कार्यालय बांद्रा में हैं और वहां मालव के पिता मुकेश पारेख जबकि कालबादेवी के दफ्तर में खुद मालव कामकाज संभालते हैं।
 
अक्तूबर के महिने में अमरीश संघवी नाम के व्यक्ति ने मालव के कोलकाता दफ्तर के कर्मचारी प्रभाकर वर्मा को फोन किया और हीरों और स्वर्णाभूषणों की बिक्री की पेशकश की थी। संघवी ने व्हाट्सएप पर स्वर्णाभूषणों की तसवीरें भेजी थी । प्रभाकर वर्मा को बताया गया कि अगर वे इन स्वर्णाभूषणों की खरीद हेतु इच्छुक हैं तो वे अशोक नाम के शख्स को 35 लाख रुपये का भुगतान कर दें और महावीर जैन नामक व्यक्ति के जरिये स्वर्णाभूषणों की डिलीवरी की जायेगी।
 
इसके बाद कालबादेवी दफ्तर में पहुंचे अशोक को मालव ने 35 लाख रुपये की नकद रकम दी थी। नकद मिलने के बाद हीरेजड़ित स्वर्णाभूषण देने की बात कही गई थी लेकिन अमरीश संघवी और महावीर जैन ने कोई डिलीवरी नहीं की।