70 लाख के स्वर्णाभूषणों की ठगी,दो के खिलाफ मामला दर्ज

06 Apr 2024 10:29:41
Fraud of gold jewelry
 
मुंबई। एलटी मार्ग पुलिस ने करीब 70 लाख रुपये कीमत के स्वर्णाभूषणों की ठगी के आरोप में निखिल चंदुलाल चावडा और राजेश नगीनदास पारेख के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों पर क्रेडिट आधार पर स्वर्णाभूषण लेकर ठगी का आरोप है। दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही हैं।
 
इस मामले में शिकायतकर्ता जूलरी कारोबारी भांडुप में रहनेवाले हैं। उनका जवेरी बाजार में कारोबारियों को होलसेल स्वर्णाभूषणों की बिक्री का कारोबार है। पिछले साल शिकायतकर्ता ने आरोपी राजेश को करीब 35 लाख रुपये के स्वर्णाभूषण क्रेडिट पर दिये थे। आरोपी ने तीस लाख का एक चेक दिया था जबकि बाकी रकम नकद में देने की बात कही गई थी। लेकिन आरोपी ने जो चेक दिया था, वह चेक दो बार बैंक से बाउंस हो गया था। आरोपी ने इसके बाद शिकायतकर्ता को नकदी में भुगतान करने या फिर स्वर्णाभूषण लौटाने की बात कही थी। खुलासा हुआ कि स्वर्णाभूषणों की परस्पर बिक्री कर दी गई थी।
 
इसी तरह की एक घटना में एक अन्य व्यापारी निखिल चावडा ने 35 लाख की ठगी की थी। इन दोनों के खिलाफ पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया है। पुलिस दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये कोशिश कर रही है।
Powered By Sangraha 9.0