पीएम नरेंद्र मोदी 6 को आएंगे पुष्कर

प्रदेश चुनाव प्रभारी बोले- भाजपा का स्थापना दिवस मनाएंगे

Pratahkal    04-Apr-2024
Total Views |

modi 
 
नागौर ( कार्यालय संवाददाता )। नागौर लोकसभा कोर कमेटी (Nagaur Lok Sabha Core Committee) को बैठक लेने पहुंचे भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश चुनाव प्रभारी डॉ. विनय सहस्रबुद्धे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 6 अप्रैल को अजमेर (Ajmer) के पुष्कर (Pushkar) आएंगे। पीएम मोदी (PM Modi) पुष्कर में भाजपा के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे।
 
डॉ. सहस्रबुद्धे और संगठन जिला प्रभारी पुखराज पहाड़िया ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा फाइनल हो गया है। पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। सभा में अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, राजसमंद आदि लोकसभा क्षेत्रों समेत अन्य जगहों से भी बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जुटेंगे।
पाँएम मोदी 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस पर होने वाले इस कार्यक्रम में घर-घर भाजपा ध्वज अभियान (BJP flag campaign) और में हूं नरेंद्र मोदी (I am Narendra Modi) का परिवार स्टिकर का विमोचन करेंगे। इसके माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान (Rajasthan) में भाजपा स्थापना दिवस मनाकर बड़ा संदेश देने की तैयारी में हैं। पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने कमान संभाल ली है। एसपीजी के अधिकारियों ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल व स्ट का गहन निरीक्षण कर रिपोर्ट भेज दी है।
 
पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है, ऐसे में पीएम इस कार्यक्रम को देव स्थान पर? मनाना चाहते थे। इसी कारण पुष्कर का कार्यक्रम फाइनल किया गया है।