विजय माल्या से राघव चड्डा की तुलना पर मचा बवाल

यूट्यूब चैनल के खिलाफ एफआईआर

Pratahkal    30-Apr-2024
Total Views |
Raghav Chadha 
नई दिल्ली (एजेंसी)। आम आदमी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा (Raghav Chaddha) को भगोड़े विजय माल्या (Vijay Mallya) से कथित तौर से तुलना करने पर पंजाब पुलिस ने एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पंजाब पुलिस ने लुधियाना जिले के शिमलापुरी थाने में दर्ज की गई है। लुधियाना से आप पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अशोक पप्पी पराशर के बेटे विकास पराशर ने इसको लेकर शिकायत दर्ज की है. जिसमें यूट्यूब चैनल पर दिल्ली शराब घोटाले (Liquor Scam) को लेकर गलत जानकारी साझा करने और लोगों को भ्रामक खबर देने का आरोप है। कैपिटल टीवी नाम से चल रहे एक यूट्यूब चैनल पर पंजाब की लुधियाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट के मुताबिक लुधियाना के डीसीपी जसकिरनजीत सिंह तेजा ने बताया है कि यह एफआईआर विकास पराशर के शिकायत पर दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार स्नङ्कक्रमें कहा गया है कि कैपिटल टीवी ने राघव चड्डा को लेकर आपत्तिजनक वीडियो चलाया है, जिसकी जांच की जा रही है। 
 
आप ने प्रत्याशियों से लिए पैसे
 
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि जिस तरह से भारत का भगोड़ा विजय माल्या रूपया लेकर इंग्लैंड फरार हो गया। उसी तरह से आप के राज्ससभा सांसद राघव चड्डा भी पंजाब के लोगों की चिंता छोड़कर अपने आखों के इलाज के बहाने इंग्लैंड भाग गए हैं। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने अपने लोकसभा प्रत्याशियों से पैसा लेकर टिकट बाटा है।
 
खालिस्तानी सहयोगियों से मिलते हैं राघव
 
वहीं ये भी जानकारी मिली कि राघव विदेशों में खालिस्तानी आंदोलन की सहयोगी प्रीत गिल से मिलते हैं और साथ ही इसको लेकर पैसा भी एकत्रित कर रहे हैं।
 
इसी को लेकर लुधियाना से आप के उम्मीदवार अशोक पराशर के बेटे विकास पराशर ने एफआईआर दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस जांच कर रही है। शिकायतकर्ता विकास पराशर ने शिकायत दर्ज कराते समय यह भी कहा कि ऐसे वीडियो लोगों के बीच शांति और सद्भाव बिगाडने वाले हैं। इस वजह से इन वीडियो को तुंरत डिलीट करना चाहिए।