जून तक कांदिवली तक होगा छठी लाइन का विस्तार

Pratahkal    29-Apr-2024
Total Views |
Western Railways
 
मुंबई। पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने जून 2024 (June 2024) तक अपनी छठी लाइन को कांदिवली (Kandivali) तक विस्तारित करने की योजना बनाई है। संभवत: पश्चिम रेलवे अतिरिक्त लोकल रेल सेवाएं शुरु करने की तैयारी में है। छठी लाइन का यह प्रोजेक्ट पहले जून तक बोरीवली तक विस्तारित किया जाना था लेकिन जमीन अधिग्रहण से जुड़ी समस्याओं के चलते इसमें देरी हो गई थी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जैसा कि तय था जून में गोरेगांव – कांदिवली तक के 4.5 किमी रेलमार्ग को संचालन हेतु खोला जाना था। यदि समय पर जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो जाता है तो नवंबर 2024 तक बोरीवली तक छठी लाइन का विस्तार कर दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि नवंबर 2023 में खार और गोरेगांव के बीच 9 किमी. लंबे रेलमार्ग का शुभारंभ किया गया था। दरअसल 30 किमी. लंबा छठी रेल लाइन का यह प्रोजेक्ट मुंबई शहर परिवहन परियोजना (एमयूटीपी) II बी का एक हिस्सा है। इसका उद्देश्य मेल/एक्सप्रेस और उपनगरीय गाड़ियों के लिये अलग रेल लाइन उपलब्ध कराना था। 918 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ खार से बोरीवली के बीच इसका कार्य समाप्त होने से पश्चिम रेलवे की यात्री वहन क्षमता में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी।