भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन से कीजिये रामलला संग

काशी विश्वनाथ, जगन्नाथ धाम, गंगासागर तीर्थ जैसे कई महत्वपूर्ण सनातनी धार्मिक स्थलों के दर्शन

Pratahkal    29-Apr-2024
Total Views |

indian railway 
 
जयपुर (कास)।भारतीय रेलवे ( Indian Railway) के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) (आईआरसीटीसी) (IRCTC) ने श्रद्धालुओं की अपार मांग को ध्यान में रखते हुए पुरी गंगासागर (Gangasagar) अयोध्या धाम यात्रा ट्रेन (Ayodhya Dham Yatra Train) चलाने का फैसला किया है।
 
यह यात्रा दिनांक 17/05/2024 को उदयपुर (Udaipur) से रवाना होकर वाया चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर और से सवारियां लेती हुई जाएगी । इस यात्रा की अवधि 12 दिन की है जिसमे पुरी में जगन्नाथ धाम (Jagannath Dham), कोणार्क के सूर्य मंदिर ( Sun Temple of Konark), गंगासागर तीर्थ, कोलकाता के काली घाट मंदिर, जसडीह में बैधनाथ धाम, गया में महाबोधी मंदिर व विष्णुपद मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती व अन्य स्थानीय मंदिर तथा अयोध्या में नवनिर्मित रामलला मंदिर व हनुमानगढ़ी तीर्थ जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण सनातनी धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा।
 
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन का यह रेक पूर्णतयः त्रेतिया श्रेणी वातानुकूलित यात्री बोगी से सुसज्जित है जिससे कि इस गर्मी के मौसम में यात्रियों को कोई असुविधा न हो। होगी। यात्रा को दो श्रेणियों 'स्टैण्डर्ड केटेगरी' व 'कंफर्ट केटेगरी' में विभाजित किया गया है। स्टैण्डर्ड केटेगरी का मूल्य 26,660/- रखा गया है जिसमे ए सी ट्रैन, नॉन ए सी आवास तथा नॉन- ए सी बसों की व्यवस्था रहेगी। कंफर्ट केटेगरी का मूल्य 31,975/- रखा गया है जिसके अंतर्गत ए सी ट्रैन के साथ ए। सी आवास एवं ए सी बसों की सुविधा मिलेगी।
 
यह यात्रा दिनांक 17/05/2024 को उदयपुर से रवाना होकर दिनांक 19.05.24 को पुरी पहुँच जाएगी जहाँ जगन्नाथ धाम के दर्शन करवाए जायेंगे एवं रात्रि विश्राम पुरी में रहेगा। दिनांक 20.05.24 कोणार्क के सूर्य मंदिर के दर्शन के पश्चात ट्रैन कोलकाता के लिए रवाना होगी। दिनांक 21.05.24 को ट्रैन कोलकाता पहुंचेगी एवं यात्रियों को बसों के द्वारा गंगासागर ले जाया जायेगा जहाँ यात्री गंगासागर तीर्थ के दर्शन पश्चात रात्रि विश्राम करेंगे दिनांक 22.05.24 को यात्रियों को कोलकाता ले जाया जायेगा जहाँ यात्रियों को काली घाट मंदिर के दर्शन करवाए जायेंगे एवं दर्शन पश्चात जसडीह प्रस्थान के लिए स्टेशन ले जाया जायेगा । दिनांक 23.05.24 को ट्रैन जसडीह पहुंचेगी जहाँ यात्रियों को बैधनाथ धाम के दर्शन करवाए जायेंगे एवं दर्शन पश्चात गया प्रस्थान के लिए स्टेशन ले जाया जायेगा । दिनांक 24.05.24 को ट्रैन गया पहुंचेगी जहाँ यात्रियों को महाबोधी मंदिर व विष्णुपद मंदिर के दर्शन करवाए जायेंगे एवं दर्शन पश्चात वाराणसी प्रस्थान के लिए स्टेशन ले जाया जायेगा ।