सात करोड़ की टैक्सचोरी, कारोबारी गिरफ्तार

27 Apr 2024 15:14:27
Tax evasion
 
मुंबई। केवल कागज पर कारोबार दर्शाते हुये तीन करोड़ 11 लाख रुपये के अवैध इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लेने और सरकार से ठगी और धोखाधड़ी के आरोप में राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग के अधिकारियों ने एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी का नाम नितिन गर्ग है। गर्ग मां. आशा एंटरप्राइजेस नाम से रायगड़ में कारोबार करता है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य जीएसटी अधिकारियों ने गर्ग की कंपनी के कारोबारी कामकाज की जांच-पड़ताल शुरु की थी। इस दौरान खुलासा हुआ कि उसने किसी भी वस्तु या सेवा का प्रत्यक्ष तौर पर कोई भी लेन-देन किये बिना ही केवल कागजों पर ही सारी खरीद-फरोख्त दिखाई थी और इस पर ईनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का भारी-भरकम लाभ उठाया था। इससे सरकारी खजाने को तीन करोड़ 11 लाख रुपये की चपत लगी है।
 
गर्ग को गिरफ्तार कर वाशी स्थित अदालत में पेश किया गया जहां उसे 7 मई तक न्यायिक हिरासत में रखने के निर्देश दिये गये हैं। गर्ग पर आरोप है कि उसने 26 करोड़ 71 लाख रुपये का नकदी कारोबार दर्शाया है और उस पर 4 करोड़ 81 लाख रुपये की टैक्स चोरी की है।
Powered By Sangraha 9.0