मतदान ऑफर : अंगुली पर स्याही दिखाकर मतदाता होटल, रेस्टोरेन्ट, गेम जोन, स्पा में पा सकेंगे 10 से 50% छूट

Pratahkal    26-Apr-2024
Total Views |
 
Voting offer
 
Voting Offer उदयपुर। आसन्न लोकसभा चुनाव (Loksabha elections) के तहत जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान (Voting Awareness campaign) के तहत पर्यटन विभाग एवं होटल एसोसिएशन भी अपनी महती भूमिका निभा रहे है। होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान की ओर से 26 अप्रेल मतदान के दिन एवं कुछ सदस्यों के यहाँ 27 व 28 अप्रैल को मतदाता अंगुली पर स्याही दिखाकर होटल, रेस्टोरेन्ट, गेम जोन, स्पा आदि में 10 से 30 प्रतिशत तक छूट प्राप्त कर सकते है। स्वीप के डिस्ट्रिक्ट आइकन कुलदीप सिंह राव ने बताया कि लोकतंत्र के प्रति अपना फर्ज निभाकर अमिट स्याही का निशान दिखाने वाले मतदाताओं को 26 अप्रैल को एपिक ग्रीन की ओर से फूड पर 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी।
 
पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि अशोक होटल में रूम पर 10 प्रतिशत, पंजाबी लजीज में फुड डाइन पर 10 प्रतिशत, कांकरवा हवेली में रूम पर 10 प्रतिशत, होटल पन्ना विलास में फुड पर 10 प्रतिशत, होटल श्री अमृत पैलेस में रूम पर 20 प्रतिशत, होटल वल्लभ दर्शन में रूम पर 20 प्रतिशत, होटल रिंगमोर में रूम 20 प्रतिशत, होटल सरगम सदन में रूम पर 20 प्रतिशत व फुड पर 10 प्रतिशत, पर्णकुटी होटल में रूम पर 25 प्रतिशत, होटल उदयगढ़ में रूम व फुड पर 15 प्रतिशत, रेनबो रेस्टोरेंट में फुड पर 15 प्रतिशत, होटल चरण कमल में रूम पर 10 प्रतिशत, द ओबेरॉय उदय विलास में फुड पर 10 प्रतिशत, ट्राईडेंट होटल में फुड पर 10 प्रतिशत, गजिबो रिजॉर्ट में रूम फुड पर 20 प्रतिशत, रामी रॉयल रिजॉर्ट एंड स्पा में फुड पर 15 प्रतिशत व रूम पर 10 प्रतिशत, होटल अंजनी पैलेस में रूम पर 20 प्रतिशत, होटल रेवास में फूड पर 10 प्रतिशत, रेडिसन ब्लू उदयपुर में रूम फूड पर 15 प्रतिशत व गेम जोन में 30 प्रतिशत, रेडिसन ग्रीन उदयपुर में फूड 30 प्रतिशत, रूम पर 15 प्रतिशत व स्पा पर 30 प्रतिशत, द अनंता उदयपुर में फूड पर 15 प्रतिशत, बड़लियास शाहपुरा होटल में फूड पर 30 प्रतिशत व रूम पर 20 प्रतिशत, ब्लूम बुटीक होटल में फूड पर 10 प्रतिशत व रूम पर 20 प्रतिशत, इन राइज सयाजी रिजॉर्ट उदयपुर में फूड 15 प्रतिशत व रूम पर 10 प्रतिशत, होटल नवजीवन पैलेस में रूम पर 30 प्रतिशत छूट रहेगी। वहीं 27 और 28 अप्रैल को ओरेका उदयपुर लेमन ट्री में फूड पर 15 प्रतिशत व रूम पर 10 प्रतिशत, रमाडा उदयपुर में फूड पर 15 प्रतिशत व रुम पर 10 प्रतिशत तथा ब्लूम बुटीक होटल में फूड पर 10 प्रतिशत व रूम पर 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी। वहीं वसंत कुंज नेचर रिसोर्ट झिंडोली, होटल हिल विस्टा गोवर्धन विलास व रूद्रक्षा सुखेर में 28 अप्रैल तक फूड पर 20 से 25 प्रतिशत तथा होटल वात्सल्य व बैंकटेश में 28 अप्रैल तक फूड पर 20 प्रतिशत व रूफ टेरिफ पर 35 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा।